हैदराबाद: राम चरण ने अमेरिका में अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर के प्री-रिलीज इवेंट में जबरदस्त डांस मूव्स से आग लगा दी. इवेंट में सुपरस्टार का धमाकेदार स्वागत हुआ. सुपरस्टार हाउसफुल ऑडिटोरियम में गए जहां उनके इंटरनेशनल फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद राम चरण ने अपने फैंस के लिए डांस भी किया और सबका एंटरटेनमेंट किया.
ऑडिटोरियम में 10,000 से ज्यादा फैंस
अमेरिका के डलास में ऑडिटोरियम में 10,000 से ज्यादा फैंस मौजूद थे. जो राम चरण के लिए तालियां बजा रहे थे और उनके साथ रा माचा माचा सॉन्ग पर वाइब कर रहे थे. गेम चेंजर का टीजर लखनऊ में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया जिसमें राम चरण, कियारा आडवाणी, निर्देशक शंकर शामिल हुए. आरआरआर राम चरण की पिछली फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स बनाए थे और अब वे कियारा आडवाणी के साथ गेमचेंजर लेकर आ रहे हैं. जिसे शंकर निर्देशित कर रहे हैं. जिसको लेकर भी उनकी काफी उम्मीदें बंधी हुई है.
Fan Frenzy Erupts 🥁🥁🔥🔥🔥@AlwaysRamCharan Mass Power in USA calls for a Historic Evening of over 10K+ Crowd gathering at #GameChangerGlobalEvent ! #GameChanger pic.twitter.com/Gee1yiY4HH
— Trends RamCharan ™ (@TweetRamCharan) December 22, 2024
रा माचा माचा सॉन्ग पर किया डांस
प्री रिलीज इवेंट के वायरल वीडियो में राम चरण और एस जे सूर्या को हिट ट्रैक रा माचा माचा पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. राम चरण और एसजे सूर्या ने डलास में धमाकेदार डांस कर फैंस का दिल जीत लिया दोनों ने स्टेज पर दिल खोलकर डांस किया. वहीं दर्शकों ने दोनों का उत्साह बढ़ाया और उनके लिए तालियां बजाईं. वायरल वीडियो पर लोग दोनों के डांस पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए और यूजर ने दोनों के डांस को फायर बताया.
Charan Anna dance🔥🔥🔥
— INTROVERT 🙂 (@_iam_shiva_) December 22, 2024
Moment of the day💥💥💥#RamCharan #GameChanger pic.twitter.com/CNiRhvHMR2
फिल्म का Dhop सॉन्ग रिलीज
22 दिसंबर को मेकर्स ने राम चरण और कियारा आडवाणी का ढोप सॉन्ग रिलीज कर दिया है. जिसमें दोनों के डांस मूव्स कमाल के हैं. गाने की कोरियोग्राफी लोगों का दिल जीत रही है. बता दें गेमचेंजर 10 जनवरी 2024 को रिलीज होने जा रही है.