ETV Bharat / state

Delhi Election 2025: दिल्ली में 4 दिन जाम नहीं छलका पाएंगे 'शौकीन', नोट कर लें डेट - DRY DAY IN DELHI

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर शराब की दुकानों को बंद रखने का फैसला किया गया है.

दिल्ली में ड्राई डे ​​
दिल्ली में ड्राई डे ​​ (File Photo)
author img

By PTI

Published : Jan 22, 2025, 9:03 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, विधानसभा चुनाव के कारण दिल्ली में करीब 4 दिन का ड्राई डे घोषित कर दिया गया है. चुनाव के दरमियान शराब की दुकानें बंद रखने को लेकर दिल्ली के आबकारी विभाग द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

दिल्ली में चुनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शहर में मौजूद शराब की दुकानों और शराब परोसने वाले प्रतिष्ठानों को 3 से 5 फरवरी और 8 फरवरी को बंद रखने का फैसला किया है. दिल्ली के आबकारी आयुक्त ने विभिन्न आबकारी लाइसेंसों के लिए आबकारी नियम-2010 के तहत शुष्क दिवस यानी ड्राई डे ​​घोषित किया है. दिल्ली आबकारी आयुक्त द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह आदेश दिया जाता है कि 3 फरवरी को शाम 6 बजे से 5 फरवरी को शाम 6 बजे तक (मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान) तथा मतगणना के दिन 8 फरवरी को ड्राई डे रहेगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव और मतगणना की तारीख : गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनान 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा 7 जनवरी को घोषणा की गई थी.

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव में 699 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि 8 फरवरी को परिणाम की घोषणा की जाएगी. इस चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन कुल 1522 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था. मगर नाम वापस लेने और नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद अब मैदान में कुल 699 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं. पूर्वी दिल्ली जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा में कुल प्रत्याशियों की संख्या 53 है. पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: ग्रेटर कैलाश सीटः क्या सौरभ भारद्वाज का किला भेद पाएगी कांग्रेस या BJP? लगातार तीन बार से जीत रहे

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, विधानसभा चुनाव के कारण दिल्ली में करीब 4 दिन का ड्राई डे घोषित कर दिया गया है. चुनाव के दरमियान शराब की दुकानें बंद रखने को लेकर दिल्ली के आबकारी विभाग द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

दिल्ली में चुनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शहर में मौजूद शराब की दुकानों और शराब परोसने वाले प्रतिष्ठानों को 3 से 5 फरवरी और 8 फरवरी को बंद रखने का फैसला किया है. दिल्ली के आबकारी आयुक्त ने विभिन्न आबकारी लाइसेंसों के लिए आबकारी नियम-2010 के तहत शुष्क दिवस यानी ड्राई डे ​​घोषित किया है. दिल्ली आबकारी आयुक्त द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह आदेश दिया जाता है कि 3 फरवरी को शाम 6 बजे से 5 फरवरी को शाम 6 बजे तक (मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान) तथा मतगणना के दिन 8 फरवरी को ड्राई डे रहेगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव और मतगणना की तारीख : गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनान 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा 7 जनवरी को घोषणा की गई थी.

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव में 699 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि 8 फरवरी को परिणाम की घोषणा की जाएगी. इस चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन कुल 1522 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था. मगर नाम वापस लेने और नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद अब मैदान में कुल 699 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं. पूर्वी दिल्ली जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा में कुल प्रत्याशियों की संख्या 53 है. पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: ग्रेटर कैलाश सीटः क्या सौरभ भारद्वाज का किला भेद पाएगी कांग्रेस या BJP? लगातार तीन बार से जीत रहे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.