ETV Bharat / state

दिल्ली में चाइनीज सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे केजरीवाल, प्रवेश वर्मा ने लगाया आरोप - DELHI ELECTIONS 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर फिर हमला बोला है. उन्होंने चाइनीज सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आरोप लगाया है.

नई दिल्ली सीट के भाजपा प्रत्याशी प्रवेश
नई दिल्ली सीट के भाजपा प्रत्याशी प्रवेश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 22, 2025, 7:19 AM IST

Updated : Jan 22, 2025, 7:32 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इसी कड़ी में नई दिल्ली सीट के भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल हार के डर से हताश हो गए हैं. साथ ही यह आरोप लगाया कि केजरीवाल पंजाब सरकार के संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं और झुग्गियों के पास चाइनीज सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं.

प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया, पंजाब के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली बुलाया गया है, जो 'आप' कार्यकर्ता बनकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने ऐसे ही दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया, जो अमृतसर से आए थे. 26 जनवरी से पहले नई दिल्ली में चाइनीज सीसीटीवी कैमरे लगाना न सिर्फ आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा है. ये नकली सीसीटीवी कैमरे झुग्गियों में रहने वाले लोगों को दिखाने के लिए लगाए जा रहे हैं.

चुनाव आयोग से की मांग: उन्होंने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में पंजाब की गाड़ियां घूम रही हैं और इनमें क्या सामान है, इसकी जांच नहीं हो रही है. पानी की मशीन, कुर्सी और अन्य सामान पंजाब सरकार के ट्रकों से दिल्ली आ रहा है. अरविंद केजरीवाल ने 30 करोड़ के विधायक फंड में से सिर्फ छह करोड़ रुपये ही खर्च किए और नई दिल्ली में कोई ठोस काम नहीं किया. एक भी होर्डिंग में स्कूल, कॉलेज या विकास कार्य का जिक्र नहीं है. केजरीवाल दिल्ली में काम करने के बजाए, पंजाब के माफिया और सरकारी कर्मचारियों के सहारे चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं. मैंने चुनाव आयोग से मांग की कि पंजाब सरकार द्वारा चुनाव में किए जा रहे इस दुरुपयोग को तुरंत रोका जाए. दिल्ली की जनता सच्चाई जान चुकी है और अब केजरीवाल की हार तय है.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इसी कड़ी में नई दिल्ली सीट के भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल हार के डर से हताश हो गए हैं. साथ ही यह आरोप लगाया कि केजरीवाल पंजाब सरकार के संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं और झुग्गियों के पास चाइनीज सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं.

प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया, पंजाब के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली बुलाया गया है, जो 'आप' कार्यकर्ता बनकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने ऐसे ही दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया, जो अमृतसर से आए थे. 26 जनवरी से पहले नई दिल्ली में चाइनीज सीसीटीवी कैमरे लगाना न सिर्फ आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा है. ये नकली सीसीटीवी कैमरे झुग्गियों में रहने वाले लोगों को दिखाने के लिए लगाए जा रहे हैं.

चुनाव आयोग से की मांग: उन्होंने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में पंजाब की गाड़ियां घूम रही हैं और इनमें क्या सामान है, इसकी जांच नहीं हो रही है. पानी की मशीन, कुर्सी और अन्य सामान पंजाब सरकार के ट्रकों से दिल्ली आ रहा है. अरविंद केजरीवाल ने 30 करोड़ के विधायक फंड में से सिर्फ छह करोड़ रुपये ही खर्च किए और नई दिल्ली में कोई ठोस काम नहीं किया. एक भी होर्डिंग में स्कूल, कॉलेज या विकास कार्य का जिक्र नहीं है. केजरीवाल दिल्ली में काम करने के बजाए, पंजाब के माफिया और सरकारी कर्मचारियों के सहारे चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं. मैंने चुनाव आयोग से मांग की कि पंजाब सरकार द्वारा चुनाव में किए जा रहे इस दुरुपयोग को तुरंत रोका जाए. दिल्ली की जनता सच्चाई जान चुकी है और अब केजरीवाल की हार तय है.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 22, 2025, 7:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.