नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इसी कड़ी में नई दिल्ली सीट के भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल हार के डर से हताश हो गए हैं. साथ ही यह आरोप लगाया कि केजरीवाल पंजाब सरकार के संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं और झुग्गियों के पास चाइनीज सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं.
प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया, पंजाब के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली बुलाया गया है, जो 'आप' कार्यकर्ता बनकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने ऐसे ही दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया, जो अमृतसर से आए थे. 26 जनवरी से पहले नई दिल्ली में चाइनीज सीसीटीवी कैमरे लगाना न सिर्फ आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा है. ये नकली सीसीटीवी कैमरे झुग्गियों में रहने वाले लोगों को दिखाने के लिए लगाए जा रहे हैं.
पंजाब की पूरी AAP सरकार मुख्यमंत्री, मंत्री और सारे विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। पंजाब में कोई काम नहीं हो रहा बस नई दिल्ली में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। नई दिल्ली में जो काम अरविंद केजरीवाल नहीं कर पाया और अब हार रहा है तो पंजाब के कॉन्ट्रैक्टरों से… pic.twitter.com/VJjt5Ypra3
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 21, 2025
चुनाव आयोग से की मांग: उन्होंने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में पंजाब की गाड़ियां घूम रही हैं और इनमें क्या सामान है, इसकी जांच नहीं हो रही है. पानी की मशीन, कुर्सी और अन्य सामान पंजाब सरकार के ट्रकों से दिल्ली आ रहा है. अरविंद केजरीवाल ने 30 करोड़ के विधायक फंड में से सिर्फ छह करोड़ रुपये ही खर्च किए और नई दिल्ली में कोई ठोस काम नहीं किया. एक भी होर्डिंग में स्कूल, कॉलेज या विकास कार्य का जिक्र नहीं है. केजरीवाल दिल्ली में काम करने के बजाए, पंजाब के माफिया और सरकारी कर्मचारियों के सहारे चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं. मैंने चुनाव आयोग से मांग की कि पंजाब सरकार द्वारा चुनाव में किए जा रहे इस दुरुपयोग को तुरंत रोका जाए. दिल्ली की जनता सच्चाई जान चुकी है और अब केजरीवाल की हार तय है.
यह भी पढ़ें-