रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. प्याज के दाम केवल छत्तीसगढ़ प्रदेश में ही नहीं बढ़ा है. देश के दूसरे राज्यों में भी प्याज के दाम ने लोगों को रुला कर रख दिया है, जिसके पीछे मुख्य वजह त्योहारों में 5-7 दिनों तक मार्केट बंद होना है. बाजार बंद होने की वजह से छत्तीसगढ़ में प्याज की आवक कम हुई है. इसके साथ ही भारत से बांग्लादेश और पाकिस्तान में प्याज का निर्यात किया जा रहा है. जिसके कारण भी प्याज के दाम बढ़े हुए हैं.
प्याज की कीमतों में आग: रायपुर में प्याज के दाम चिल्लर में 70 से 80 रुपए प्रति किलोग्राम हैं. वहीं थोक के भाव में प्याज का दाम 55 से 60 प्रति किलोग्राम बिक रहा है. रायपुर के थोक सब्जी मंडी विक्रेता संघ के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि दीपावली और छठ पर्व में लंबी छुट्टी होने की वजह से छत्तीसगढ़ में प्याज की सप्लाई कम हुई है. इस वजह से प्याज के दाम बढ़े हैं.
छत्तीसगढ़ में नासिक और इंदौर से प्याज की सप्लाई होती है, लेकिन अधिकांश प्याज की सप्लाई नासिक से छत्तीसगढ़ में होती है. इसके साथ ही प्याज के दाम बढ़ने का दूसरा मुख्य कारण भारत से प्याज का निर्यात बांग्लादेश और पाकिस्तान में हो रहा है, क्योंकि वहां पर प्याज के दाम भारत की तुलना में दोगुने है. :टी श्रीनिवास रेड्डी, अध्यक्ष, थोक सब्जी मंडी विक्रेता संघ रायपुर
''जल्द नीचे आएंगे दाम'': थोक सब्जी मंडी के अध्यक्ष का कहना है कि अगले सप्ताह से प्याज के दाम में थोड़ी सी गिरावट होने की संभावना है. आने वाले दिनों में नासिक और इंदौर से प्याज की सप्लाई छुट्टियों के बाद शुरू होने से प्याज के दाम से जनता को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.