जशपुर : छत्तीसगढ़ कि जशपुर पुलिस ऑपरेशन शंख नाद के तहत मवेशी तसेकरों के ळिाफ लगाता कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने जंगल के रास्ते चोरी-छुपे मवेशियों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पकड़ा है. दोनों आरोपी मवेशियों को झारखंड के बूचड़ खाने ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा : यह घटना छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के लोदाम थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार, लोदाम पुलिस ने मुखबीरों से सूचना मिली कि चराईडांड़ के गोठान जंगल से मवेशियों को झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए लोदाम पुलिस की टीम ने जंगल में घेराबंदी की. पुलिस को देख तस्कर मवेशियों को मौके पर छोड़ कर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने दो तस्करों को दबोच लिया, जबकि दो आरोपी भाग निकले.
मवेशी तसेकरी करते पकड़े गए आरोपियों की पहचान लोदाम थाना क्षेत्र के सांईटांगरटोली निवासी बल्लीबुल हक और सलीम खान के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 2004 की धारा 4,6,10 के अंर्तगत केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है : शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर
तस्करी के तरीके में किया बदलाव : मवेशी तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई से तस्करों ने तस्करी के तरीके में बदलाव किया है. इन दिनों तस्कर मवेशियों को वाहन में ना ले जाकर जंगल के रास्ते पैदल हांकते हुए झारखंड की ओर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पुलिस के सूचना तंत्र से तस्करों का यह दांव भी सफल नहीं हो रहा है.
ऑपरेशन शंखनाद को मिल रही सफलता : ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस लगातार मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्यवाई कर रही है. अब तक पुलिस ने लगभग 750 से अधिक मवेशियों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया है. ताजा मामले में पुलिस ने आरोपी तस्करों के वाहन से 14 मवेशियों को बरामद किया है. दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस संबंधित धाराओं के तहत आगे कार्रवाई कर रही है.