जगदलपुर: जगदलपुर के हिकमी पारा में रविवार को आवारा कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्तों के झुंड ने बच्चे को घेरा और उसके ऊपर हमला कर दिया. हमले से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया है. बच्चे के शरीर में कई जगहों पर गंभीर चोटें आई है. कुत्तों के झुंड ने एक साथ बच्चे पर हमला कर दिया. जिससे बच्चा लहूलुहान हो गया. बच्चे की हालत बेहद गंभीर है. उसे इलाज के लिए आनन फानन में जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घर के बाहर खेलते वक्त कुत्तों का हमला: बच्चे के परिजन ने बताया कि हिकमी पारा में घर के बाहर बच्चा खेल रहा था. इस दौरान पहले आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे घेरा. उसके बाद उसने उस पर हमला कर दिया. इस घटना में बच्चे को कई गंभीर चोटें आई है. कुत्ते ने बच्चों को कई जगह पर काटा है. उसके बाद परिजनों ने बच्चे को महारानी अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चे की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
बच्चे को रायपुर किया गया रेफर: महारानी अस्पताल में बच्चे का इलाज किया गया. उसे गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है. इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा जगदलपुर नगर निगम और जिला प्रशासन पर उतरा है. लोग इस घटना से बेहद गुस्से में है. लोग नगर निगम और जिला प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं.
हिकमीपारा में लगातार कुत्तों के हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद जिला प्रशासन और जगदलपुर नगर निगम आवारा कुत्तों के आतंक को कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं- बादशाह खान, निवासी, हिकमीपारा
कुत्तों के हमले की इस घटना के बाद प्रशासन पर आवारा कुत्तों को कंट्रोल करने के लिए कदम उठाने का दवाब है. समय रहते नगर निगम और जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना होगा.