जगदलपुर : जगदलपुर में ईसाई समाज ने पॉल दिनाकरन का ब्लेस बस्तर प्रेयर फेस्टिवल आयोजित किया था. जिसके रद्द होने पर जगदलपुर के ईसाई समाज में भारी नाराजगी है. जगदलपुर में ईसाई समाज ने आज शुक्रवार को रैली निकालकर इसका विरोध जताया है.
ईसाई सामाज ने निकाली रैली, जताया विरोध : मैंगो गार्डन में शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में ईसाई समाज के लोग एकत्रित हुए. इस दौरान मैंगो गार्डन से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक ईसाई समाज के लोगों ने रैली निकाली और ज्ञापन सौंपा. ईसाई सामाज के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, जिसके चलते कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी.
8, 9 और 10 नवंबर को मसीह समाज के धर्मगुरु डॉ पॉल दिनाकरन अपने परिवार के साथ बस्तर आने वाले थे. लेकिन जिला प्रशासन ने कार्यक्रम का आवेदन निरस्त कर अनुमति नहीं दिया. इस कारण वर्षों से किया गया प्रयास विफल हो गया, जिससे मसीह समाज आक्रोशित है. संविधान के अधिकारों का हनन किया गया है. ज्ञापन सौंपकर हमने अपने अधिकारों की मांग की है. : पास्टर सुदेश जैकब, सदस्य, ब्लेस बस्तर फेस्टिवल
हाईकोर्ट में याचिका दायर, सुनवाई जारी : इस संबंध में बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम में व्यवधान उत्त्पन्न होने के कारण उसे स्थगित करने का आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया था. इस मामले पर समाज के लोग हाईकोर्ट में भी याचिका दायर किए हैं, जिस पर सुनवाई जारी है.
समाज का एक डेलिगेशन कार्यक्रम स्थगित होने से नाराज होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और उन्होने अपनी पूरी बात रखी है. जिन्हें आश्वासन दिया गया है कि उनकी सभी मांगों पर सार्थक बातचीत किया जायेगा. : शलभ सिन्हा, एसपी, जगदलपुर
ईसाई सामाज ने ब्लेस बस्तर प्रेयर फेस्टिवल का आयोजन 8 से 10 नवंबर के बीच किया था. इसमें ईसाई धर्म प्रचारक पॉल दिनाकरण अपने परिवार के साथ हिस्सा लेने वाले थे. इसकी सूचना मिलने पर हिन्दू संगठनों ने धर्मांतरण का आरोप लगाया था. कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले प्रशासन ने अनुमति रद्द कर दिया, जिसके चलते ईसाई सामाज गुस्से में है.