औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद लोकसभा सीटपर शुक्रवार को पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गई. यहां इसबार 50.00% फीसदी वोटिंग हुई है. 2019 के मुकाबले 3.63 फीसदी मतदान कम हुई. हालांकि बिहार में पड़ रही प्रचंड गर्मी की वजह से सुबह के समय मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. इस सीट पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी के रूप में अभय कुशवाहा और एनडीए गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह मैदान में हैं.
औरंगाबाद में 50.00 फीसदी मतदान:औरंगाबाद में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गई. औरंगाबाद लोकसभा के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में सुबह छह बजे से वोटरों की लंबी कतार देखी गई. गर्मी और धूप के कारण सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे मतदाता, लेकिन उसके बाद मतदान सुस्त रहा. औरंगाबाद में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है.
- औरंगाबाद के नेहुटा इलाके में एक बूथ पर सुबह से सिर्फ तीन वोट पड़े. समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने किया वोट का बहिष्कार. यहां के वोटरों की कुल संख्या 944 वोटर हैं.
- औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में एक गांव के लोगों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे के साथ मतदान का बहिष्कार किया है. लोगों की माने तो केलौना पंचायत के सूंगारिस गांव के वार्ड नंबर 8 में आजादी के बाद से ही लोग रोड के लिए तरस रहे है.
- औरंगाबाद के नेहुटा इलाके में एक बूथ पर सुबह से सिर्फ तीन वोट पड़े. समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने किया वोट का बहिष्कार. यहां के वोटरों की कुल संख्या 944 वोटर हैं.
- औरंगाबाद के नेहट इलाके में एक मतदान केन्द्र पर सुबह से सिर्फ तीन वोट पड़े.
- औरंगाबाद में 11 बजे तक 15.04 % मतदान
- औरंगाबाद सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह ने जिला परिषद कार्यालय परिसर स्थित आदर्श मतदान केंद्र संख्या 183 पर वोट डाला. अपने समर्थकों से विकास के नाम पर और केंद्र सरकार के बढ़ते कदम के नाम पर वोट करने का आह्वान किया.
- औरंगाबाद जिले के अम्बा में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार. बूथ नंबर 185, न्यू एरिया में हो रहे मतदान को लेकर वृद्ध मतदाताओं में दिख रहा उत्साह.
- मतदान करने पहुंचे सांसद सुशील कुमार सिंह
- मतदान करने पहुंचे डीएम श्रीकांत शास्त्री
- औरंगाबाद में सुबह 9 बजे तक 6.1 फीसदी मतदान
- औरंगाबाद में गर्मी के कारण पोलिंग ऑफिसर की नाक से आया खून, नबीनगर में मध्य विद्यालय शाहपुर में शिक्षक है. कंट्रोल रूम को दी गई सूचना.
- औरंगाबाद लोकसभा के नक्सल इलाकों में ड्रोन से निगरानी, 5 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक वोटिंग.
औरंगाबाद लोकसभा के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 123 पर सुबह छह बजे से वोटरों की लंबी कतार. गर्मी और धूप के कारण सुबह सुबह वोट डालने पहुंचे मतदाता. वोटिंग सेंटर पर लंबी कतार. - औरंगाबाद बूथ क्रमांक 151 प्राथमिक विद्यालय गंगटी वार्ड नम्बर 31, बूथ क्रमांक 240, मदनपुर प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय प्राणपुर में वोटरों की लंबी कतार.
- औरंगाबाद में मतदान को लेकर कुल 2040 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमे 1001 मतदान केंद्र औरंगाबाद जिले में बनाए गए हैं. शेष मतदान केंद्र गया जिले में है. सभी बूथों मतदान शुरू हो गया है.
औरंगाबाद में पहले चरण में मतदान: यहां कुल मतदाता 18,62,027 हैं, जिसमें पुरुष वोटर 9,72,621, महिला वोटर 8,89,373 और थर्ड जेंडर 33 हैं. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से औरंगाबाद सदर, कुटुंबा और रफीगंज औरंगाबाद जिले में हैं. वहीं इमामगंज गुरुआ और टेकारी गया जिले से आते हैं. औरंगाबाद विधानसभा को छोड़कर बाकी सभी पांच विधानसभा में शाम 4:00 बजे तक मतदान कराए जाएंगे. वहीं औरंगाबाद विधानसभा में 6:00 बजे शाम तक मतदान होगा.
मतदान में 8 हजार कर्मियों की ड्यूटी:मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए लगभग 8000 कर्मचारियों को लगाया गया है. एक दिन पहले ही कर्मचारियों को मतदान सामग्री के साथ बूथ पर रवाना कर दिया गया था. विधानसभा के लिए निर्धारित डिस्पैच सेंटर से ईवीएम और वीवीपैट आदि उपलब्ध करा दिए गए हैं. मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि दर्जनों एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. डॉक्टर और नर्सों की टीम को लगाया गया है.
सखी, पीडब्ल्यूडी और मॉडल बूथ बनाये गए:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में कलेक्शन सेंटर बनाया गया है. जहां मतदान के बाद पोल्ड ईवीएम ब्रजगृह में जमा कराया जाएगा. बताया कि मतदान को लेकर प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक-एक मॉडल बूथ, सखी बूथ बनाए गए हैं. जबकि औरंगाबाद में एक पीडब्लूडी बूथ बनाया गया है. सखी बूथ पर सभी महिला कर्मी को लगाया गया है.
RJD और BJP के बीच सीधा मुकाबला:औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार से और टेकारी के पूर्व विधायक और राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा के बीच सीधा मुकाबला है. ऐसा पहली बार हुआ है कि एनडीए को इस लोकसभा क्षेत्र से कड़ी मिली है. सुशील सिंह के चुनाव अभियान को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां दो-दो बार पहुंचे हैं.