बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव में वोटरों में गजब का उत्साह, दांव पर राजद, NDA और PK की प्रतिष्ठा - BIHAR BYPOLL VOTING

बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. बेलागंज-इमामगंज में वोटरों में उत्साह दिख रहा है.

बेलागंज में वोटिंग के लिए कतार में लगे मतदाता
बेलागंज में वोटिंग के लिए कतार में लगे मतदाता (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2024, 8:49 AM IST

गया:बिहार के गया में बेलागंज और इमामगंज विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो चुकी है. भले ही यह उपचुनाव है लेकिन वोट देने के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. बेलागंज विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 242, 243 राजकीय कृत मध्य विद्यालय कुजापी मतदान केंद्र पर लोगों की भीड़ सुबह के 6 बजे से ही पहुंचने लगी.

बेलागंज में 304 और इमामगंज में 344 केंद्र: बेलागंज में 304 और इमामगंज में 344 मतदान केंद्र है. वोटरों की संख्या दोनों विधानसभा को मिलाकर 6 लाख से अधिक की है. 7 बजते ही वोटिंग शुरू हुई है और लोग पूरे उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं. सुरक्षा के भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है. पोलिंग पार्टी द्वारा नियमों के अनुसार मतदान करवाया जा रहा है.

गया में उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू (ETV Bharat)

दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर: बिहार के सियासत में इमामगंज और बेलागंज की सीट काफी प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है. यहां एक ओर लगातार 35 सालों से जीत रहे सुरेंद्र यादव कुमार पुत्र विश्वनाथ सिंह को बेलागंज विधानसभा सीट के लिए राजद ने मैदान में उतारा है. वही, जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री की बहू दीपा मांझी इमामगंज से चुनाव लड़ रही है. ऐसे में इमामगंज विधानसभा की सीट हम के लिए और बेलागंज की सीट राजद के लिए प्रतिष्ठा बनी हुई है.

गया में उपचुनाव में वोटिंग के लिए लगी कतार (ETV Bharat)

विकास है मुख्य मुद्दा :बूथ पर वोट देकर लौट रहे रणधीर कुमार वर्मा ने बताया कि मुद्दा विकास है. हमने विकास के नाम पर वोट किया है. 35 सालों से कोई और थे. इस बार क्या होगा देखा जाएगा. रणधीर कुमार वर्मा ने वोट देने के बाद हाथ की उंगली में लगे स्याही के साथ सेल्फी भी ली. उन्होंने कहा कि इस बूूथ पर लोग अपना मतदान शांतिपूर्वक करते हैं.

गया में उपचुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था (ETV Bharat)

"बेहतर प्रतिनिधि चुनना है. इसीलिए सुबह से ही उत्साह में है और कतार में लगे हुए हैं. अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. अब 7 बज गए हैं और वोटिंग शुरू हो चुकी है."- राम लखन यादव, मतदाता

गया में वोटिंग करने के बाद सेल्फी लेते मतदाता (ETV Bharat)

'बेलागंज के लोगों के लिए विकास करें': बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में सुबह से ही वोटर कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे हैं. पुरुषों के साथ महिलाएं भी अपने मत का प्रयोग कर रही हैं. बेलागंज विधानसभा के उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलोंजा में बूथ संख्या 106 है. यहां मतदान करने आए मतदाता सोनू कुमार ने बताया कि हम ऐसा प्रत्याशी चाहते हैं, जो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य का काम करें और बेलागंज के लोगों के लिए विकास करें. इसी सोच के साथ हमने अपना मतदान किया है.

गया में उपचुनाव में वोटिंग को लेकर वोटरों में दिखा गजब का उत्साह (ETV Bharat)

ये प्रत्याशी है मैदान में:इमामगंज विधानसभा से हम प्रत्याशी के रूप में दीपा मांझी, राजद से रोशन मांझी, जनसुराज से जितेंद्र पासवान मैदान में है. वही, बेलागंज विधानसभा से जदयू की मनोरमा देवी, राजद से विश्वनाथ सिंह, जनसुराज से मोहम्मद अमजद मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें

दलित नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई? उपचुनाव में मांझी की बहू का प्रचार करने नहीं पहुंचे चिराग पासवान

'जुबां पर बापू, दिल में गोडसे', सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का तीखा वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details