पटनाः बिहार में BPSC 70th प्रारंभिक परीक्षा में कथित धांधली और सरकार की अव्यवस्था ने एक युवा की जान ले ली. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी रीएग्जाम की मांग को लेकर गर्दनीबाग में धरना दे रहे, पुलिस उनपर लाठी चार्ज कर रही है इन सबके बीच पटना के कंकड़बाग में रह रहे बीपीएससी अभ्यर्थी सोनू कुमार ने आत्महत्या कर ली. इस खबर के मिलने के बाद आंदोलनरत युवाओं में आक्रोश है.
अंतिम संस्कार में शामिल हुए खान सरः मृतक छात्र का पैतृक गांव पटना के पालीगंज प्रखंड में है. घटना के बाद जब मृतक छात्र का शव उसके पैतृक गांव पहुंचा तब गांव में मातम पसर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद खान सर भी मृतक छात्र के पैतृक गांव पहुंचे. शव को कंधा दिया और अंतिम संस्कार में शामिल हुए. खान सर ने मृत छात्र के परिजनों को ढांढस बंधाया. मृत छात्र के पिता सुदामा यादव ने कहा कि बेटा 3 साल से बीपीएससी की तैयारी कर रहा था.
"मेरा बेटा तीन साल से पटना में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रहा था. इस बार 70वीं बीपीएससी पीटी दिया था. परीक्षा में जिस तरह की घटना हुई उससे काफी दुखी था. लेकिन मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि इस तरह की घटना होगी."- सुदामा यादव, मृत छात्र के पिता
विधायक ने जताया शोक: घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक संदीप सौरव भी मृतक परिजनों से मिलने पहुंचे. घटना को लेकर दुख जताते हुए कहा कि दुखद घटना है. शोक संतप्त परिवार जनों के साथ हमेशा खड़ा हूं. घटना को लेकर संदीप सौरव ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर हमला किया. कहा कि जिस तरह से परीक्षा में धांधली हो रही है यह सरकार की नीयत पर सवाल है.
"पिछले कई दिनों से 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं और पुलिस लाठी चार्ज कर रही है. नीतीश सरकार पूरी तरह से तानाशाही हो चुकी है, जिसके कारण हमारे युवा इस तरह के कदम उठा रहे हैं."- संदीप सौरव, विधायक
इसे भी पढ़ेंः
- BPSC अभ्यर्थी ICU में भर्ती, छात्रों से मिले खान सर, कहा- जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
- BPSC अभ्यर्थियों को लालू यादव का साथ, बोले- 'लाठीचार्ज करना गलत बात'
- गर्दनीबाग में धरना दे रहे BPSC परीक्षार्थियों से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव
- 'रजाई से निकलें.. तभी क्रांति होगी', 12 बजे रात से BPSC अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठे हैं पप्पू यादव