शिवहरः बिहार के 40 लोकसभा सीट में शिवहर सीट से बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद मैदान में है. लवली आनंद अपने समर्थकों के साथ चुनावी मैदान में प्रचार-प्रसार के लिए उतर चुकी हैं. ईटीवी भारत भी मतदाताओं का नब्ज टटोलने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंच चुकी है. इस दौरान मतदाताओं ने विकास पर वोट करने की बात कही.
इस नेता को वोट करने की तैयारीः लोकसभा क्षेत्र में जैसे प्रचार तेज हो रहा है वैसे-वैसे लोगों में भी इसकी चर्चा तेज हो गई है कि इसबार किसे वोट दिया जाए. हर चौक चौराहे और चाय की दुकान पर चुनावी चर्चा जोरों पर है. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता जिले के कटईया बांध निकट चाय की दुकान पे बैठे स्थानीय लोगों से बातचीत की. वोटरों ने अपने पसंद के नेता को वोट करने की बात कही.
'एनडीए को समर्थन': शिवहर लोकसभा क्षेत्र के मतदाता नमो नरायण सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि बताया वो विकास के मुद्दों पर वोट करेंगे. उन्होंने बताया की बीते वर्षों में भी एनडीए की सरकार रही है और विकास देखने को मिला है. जिस वजह हम एनडीए को वोट करेंगे. एनडीए से जो भी प्रत्याशी आयी है हम उसका समर्थन करेंगे.
"विकास के मुद्दा पर वोट करेंगे. बीते साल बहुत विकास हुआ है. मोदी के नाम पर जो आएगा हमलोग उसी को वोट करेंगे."-नमो नरायण सिंह
'मोदी जी ने किया बहुत काम': दुकान में चाय का इंतजार कर रहे श्रीनारायण सिंह ने बताया कि हम सभी भाजपा का पुरजोर समर्थन करते हैं. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने देश में विकास कर के दिखाया वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बहुत काम किया है. रोड और पुल-पुलिया बनाया है