बेगूसराय: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अटकलें तेज हो गई है. आरजेडी ने मुख्यमंत्री को ऑफर दिया है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. हो सकता है कि बिहार में फिर खेला हो जाए.
महागठबंधन से नीतीश कुमार को ऑफर: बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार को लालू यादव से मिलना चाहिए, इसमें कुछ गलत बात नहीं है. राजनीति परिस्थितियों का खेल है.
"आप (नीतीश कुमार) समाजवादी पृष्ठभूमि के लोग हैं, समाजवादियों के साथ आकर गला मिलिए. 2025 में महागठबंधन का मुख्यमंत्री कौन होगा, यह हमारा शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. कोई दरवाजा बंद नहीं हुआ है."- भाई वीरेंद्र, आरजेडी विधायक
'राजनीति में कोई दोस्त या दुश्मन नहीं होता': राजनीति में न कोई परमानेंट दोस्त होता है और न कोई परमानेंट दुश्मन होता है. अगर नीतीश कुमार को लगता है कि उनसे छुटकारा चाहिए तो आरजेडी में आ जाइये.
क्या एनडीए से नाराज हैं नीतीश?: आरजेडी के इस बयान के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या नीतीश एनडीए से किसी बात से नाराज चल रहे हैं. इसी बात को लेकर आरजेडी एक बार फिर से बयानबाजी कर रही है. लालू यादव के करीबी नेता भाई वीरेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला ऑफर से दिया है.
तेजस्वी के दावे से हलचल तेज: हालांकि नीतीश कुमार सार्वजनिक मंच से कई बार कह चुके हैं कि अब बीजेपी छोड़कर इधर से उधर नहीं होंगे. लेकिन तेजस्वी के बीते दिनों दिए गए बयान से हलचल बढ़ी हुई है. तेजस्वी ने कहा था कि सीएमओ पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. नीतीश कुमार की नहीं सुनी जा रही है. साथ ही उन्होंने दावा किया था कि जेडीयू के चार नेता बीजेपी के संपर्क में हैं.
2023 में भी हुआ था खेला: बिहार में नीतीश कुमार ने खामोश रहते हुए खेला किया है. साल 2023 को दिसंबर महीने में ही बिहार की सियासत में गरमाहट बढ़ गई थी. उस दौरान नीतीश कुमार खामोश रहते हुए बड़ा खेला किया. आरजेडी से दूरी बनाते हुए उन्होंने एनडीए में वापसी कर ली थी. तब तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर चाचा (नीतीश) को हाईजैक करने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें
नीतीश कुमार को 'भारत रत्न' मिला तो बिहार की बागडोर किसके हाथ? BJP की रणनीति समझिये
'लालू को तो विश्व रत्न..' गिरिराज सिंह के तंज पर बोले भाई वीरेंद्र- '10 जन्म लेंगे फिर भी..'