बेगूसराय: एक तरफ बिहार के नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग बीजेपी और जेडीयू उठा रही है. वहीं दूसरी तरफ आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को भी भारत रत्न देने की मांग आरजेडी की तरफ से हो रही है. इसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि लालू को उनके घोटालों के कारण भारत रत्न नहीं विश्व रत्न मिलना चाहिए. अब आरजेडी ने पलटवार किया है.
भारत रत्न की मांग को लेकर छिड़ी जंग: वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा नीतीश कुमार को भारत रत्न सम्मान दिए जाने की मांग के बाद बिहार की सियासत भी गर्म है. गुरुवार को बेगूसराय पहुंचे आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने गिरिराज सिंह पर बड़ा हमला बोला है और उन्हें मूर्ख करार दिया है. उन्होने कहा कि जो आदमी मूर्ख होता है वो अपने आप में दिखता नहीं है कि वो मूर्ख है.
"जो मूर्ख होता है वही दूसरों को मूर्ख कहता है. पहले अपने भीतर झांक लें. मूर्गा खाने वाले, खस्सी खाने वाले और भेड़ा खाने वाले लोग इसी तरह की भाषा बोलेंगे. गिरिराज सिंह को मंत्री ही नफरत पैदा करने के लिए बीजेपी ने बनाया है. उनकी सरकार है तो फिर नीतीश के लिए भारत रत्न किससे मांग रहे हैं?"- भाई वीरेंद्र, आरजेडी विधायक
'10 बार जन्म लेंगे लेकिन लालू जैसा नेता नहीं': उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के नेता दस बार जन्म ले ले फिर भी लालू यादव जैसा नेता पैदा नहीं हो सकता. बेगूसराय सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम लोग गिरिराज सिंह के बयान पर ध्यान नहीं देते हैं.
गिरिराज सिंह ने क्या कहा था?: बेगूसराय में मीडिया से बात करते हुए गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि लालू जी ने जो घोटाले किए हैं, उनको भारत रत्न नहीं बल्कि विश्व रत्न मिलना चाहिए. चारा घोटाला रेल घोटाला के कारण उन्हें यूएनओ से पुरस्कार मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें
नीतीश कुमार को 'भारत रत्न' मिला तो बिहार की बागडोर किसके हाथ? BJP की रणनीति समझिये
'नीतीश कुमार को मिलना चाहिए भारत रत्न', JDU के बाद अब गिरिराज सिंह ने भी कर दी मांग