लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. 22 जनवरी को नई मतदाता सूची तैयार कर प्रकाशित कर दी गई. जिसका आंकड़ा सरकार और चुनाव आयोग को दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले पांच सालों में नए मतदाताओं के नाम शामिल हुए हैं, जिससे मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
लखीसराय में लोकसभा चुनाव:जानकारी के मुताबिक लखीसराय जिला में दो विधानसभा हैं, जिसमें लखीसराय और सूर्यगढ़ा शामिल है. लखीसराय में कुल मतदाता की संख्या पूर्व में 395133 थी. जबकि सूर्यगढ़ा विधानसभा में पूर्व में 362004 थी. अब इन दोनों विधानसभा में मतदाता सूची में बढ़ोतरी हुई है.
लगभग 17 हजार मतदाता हुए शामिल:बता दें कि चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेड की नियिुक्त हुई है. जो कि हर पंचायत में जाकर मतदान केंद्र का सर्वे कर, उसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपने का कार्य करेंगे. अभी जो मतदाता सूची तैयार होकर प्रकाशित की गई है. उसमें दोनों विधानसभा में कुल 17475 नये मतदाता शमिल हुए हैं.