बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले लखीसराय में वोटरों की संख्या बढ़ी, जिलाधिकारी ने दी पूरी जानकारी - lakhisarai news

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अतिम रूप दिया जा रहा है. बिहार के सभी जिलों में मतदाता सूची जारी कर दी गई. लखीसराय में पांच साल के बाद वोटरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिसकी जानकारी जिला अधिकारी ने दी. पढ़ें पूरी खबर.

लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 25, 2024, 2:26 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. 22 जनवरी को नई मतदाता सूची तैयार कर प्रकाशित कर दी गई. जिसका आंकड़ा सरकार और चुनाव आयोग को दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले पांच सालों में नए मतदाताओं के नाम शामिल हुए हैं, जिससे मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

लखीसराय में लोकसभा चुनाव:जानकारी के मुताबिक लखीसराय जिला में दो विधानसभा हैं, जिसमें लखीसराय और सूर्यगढ़ा शामिल है. लखीसराय में कुल मतदाता की संख्या पूर्व में 395133 थी. जबकि सूर्यगढ़ा विधानसभा में पूर्व में 362004 थी. अब इन दोनों विधानसभा में मतदाता सूची में बढ़ोतरी हुई है.

लगभग 17 हजार मतदाता हुए शामिल:बता दें कि चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेड की नियिुक्त हुई है. जो कि हर पंचायत में जाकर मतदान केंद्र का सर्वे कर, उसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपने का कार्य करेंगे. अभी जो मतदाता सूची तैयार होकर प्रकाशित की गई है. उसमें दोनों विधानसभा में कुल 17475 नये मतदाता शमिल हुए हैं.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी:इस संबध में लखीसराय के जिला अधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मतदाता सूची में शुद्धिकरण कर उसका प्रकाशन दो दिन पूर्व 22 जनवरी को हो गया था. लखीसराय जिला में सूर्यगढ़ा और लखीसराय का ड्राफ्ट मिलाकर कुल 8880 पुरुष और 8595 महिला वोटर्स की बढ़ोतरी हुई है.

"चुनाव की तैयारी शांति पूर्ण तरीके से हो रही है. मतदाता के लिए संदेश है कि कोई आदमी घर पर बैठे नहीं. मतदान के दिन लोग बिना पछपात, बिना लालच के अपनी बुद्धि और विवेक से मत का प्रयोग करें. सेक्टर ऑफीसर की नियुक्ति कि गई है, वो अपने क्षेत्र में जाकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सर्वेक्षण कर रहे हैं."- अमरेंद्र कुमार,जिला अधिकारी

पढ़ें:बिहार में मतदाता सूची का प्रकाशन, 16.85 लाख लोगों का नाम कटा, 7 लाख नए वोटर भी जुड़े

मसौढ़ी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम, एसडीएम के नेतृत्व में सभी कर्मचारी पदाधिकारी ने ली शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details