ETV Bharat / state

नीतीश कुमार 10 जनवरी को लेंगे नए साल की पहली कैबिनेट बैठक, कर सकते हैं बड़ी घोषणा - NITISH CABINET MEETING

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 जनवरी को पहली कैबिनेट बैठक करेंगे, जिसमें नौकरी, रोजगार और बजट सत्र से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं।

Etv Bharat
नीतीश कैबिनेट बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 9 hours ago

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए साल में 10 जनवरी को कैबिनेट बैठक की घोषणा की है. यह बैठक 10:30 बजे मंत्रिमंडल सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इस बैठक को लेकर संबंधित सभी विभागों को आधिकारिक लेटर जारी कर दिया है. यह बैठक नए साल की पहली कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें कई अहम फैसलों पर चर्चा हो सकती है.

पिछली कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले : नए साल की पहली कैबिनेट बैठक से पहले, पिछले साल की 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा से पहले कैबिनेट की बैठक की थी. उस बैठक में 43 एजेंडों पर निर्णय लिए गए थे. सबसे महत्वपूर्ण निर्णय बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली में संशोधन का था, जिसमें सक्षमता परीक्षा को पहले तीन बार लेने का प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर पांच बार करने की स्वीकृति दी गई. इसके अलावा, छठे केंद्रीय वेतनमान पर महंगाई भत्ते में 239 प्रतिशत से बढ़ाकर 246 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया.

नौकरी और रोजगार से संबंधित फैसले संभव : चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने नौकरी और रोजगार को लेकर वादे किए थे, जिन्हें अब पूरा करना जरूरी होगा. ऐसे में संभावना है कि नए साल की पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

बजट सत्र की तैयारी : साथ ही, अगले महीने से बजट सत्र भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे में कैबिनेट बैठक में इस पर भी मुहर लगने की संभावना है. सभी विभागों को बजट सत्र के लिए तैयार रहने को कहा गया है. इस प्रकार की बैठकें राज्य सरकार के प्रशासनिक कार्यों को गति देने में अहम भूमिका निभाती हैं, और आगामी निर्णयों से राज्य की विकास योजनाओं में तेजी आ सकती है.

ये भी पढ़ें- 43 एजेंडों पर लगी मुहर, सक्षमता परीक्षा 3 के बदले 5 बार ली जाएगी, नीतीश कैबिनेट का फैसला

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए साल में 10 जनवरी को कैबिनेट बैठक की घोषणा की है. यह बैठक 10:30 बजे मंत्रिमंडल सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इस बैठक को लेकर संबंधित सभी विभागों को आधिकारिक लेटर जारी कर दिया है. यह बैठक नए साल की पहली कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें कई अहम फैसलों पर चर्चा हो सकती है.

पिछली कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले : नए साल की पहली कैबिनेट बैठक से पहले, पिछले साल की 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा से पहले कैबिनेट की बैठक की थी. उस बैठक में 43 एजेंडों पर निर्णय लिए गए थे. सबसे महत्वपूर्ण निर्णय बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली में संशोधन का था, जिसमें सक्षमता परीक्षा को पहले तीन बार लेने का प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर पांच बार करने की स्वीकृति दी गई. इसके अलावा, छठे केंद्रीय वेतनमान पर महंगाई भत्ते में 239 प्रतिशत से बढ़ाकर 246 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया.

नौकरी और रोजगार से संबंधित फैसले संभव : चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने नौकरी और रोजगार को लेकर वादे किए थे, जिन्हें अब पूरा करना जरूरी होगा. ऐसे में संभावना है कि नए साल की पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

बजट सत्र की तैयारी : साथ ही, अगले महीने से बजट सत्र भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे में कैबिनेट बैठक में इस पर भी मुहर लगने की संभावना है. सभी विभागों को बजट सत्र के लिए तैयार रहने को कहा गया है. इस प्रकार की बैठकें राज्य सरकार के प्रशासनिक कार्यों को गति देने में अहम भूमिका निभाती हैं, और आगामी निर्णयों से राज्य की विकास योजनाओं में तेजी आ सकती है.

ये भी पढ़ें- 43 एजेंडों पर लगी मुहर, सक्षमता परीक्षा 3 के बदले 5 बार ली जाएगी, नीतीश कैबिनेट का फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.