राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, मतदान के लिए किया प्रेरित - Voter awareness rally

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं में मतदान की अलख जगाने तथा जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गुरुवार को महिला वॉकथॉन रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान रैली में स्कूली बालिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महिला शिक्षकों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. शहर में रैली निकालते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया.

Voter awareness rally held in Jhalawar, Collector administered oath of voting
झालावाड़ में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, कलक्टर ने दिलाई मतदान की शपथ

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 12:27 PM IST

झालावाड़ में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, कलक्टर ने दिलाई मतदान की शपथ

झालावाड़.लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए गुरुवार को शहर में जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई. इसे वॉकथॉन का नाम दिया गया. यह रैली मिनी सचिवालय से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गाें से होती हुई पुलिस लाइन चौराहे पर समाप्त हुई.

झालावाड़ के मिनी सचिवालय में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ तथा अन्य उच्च अधिकारियों ने आगामी 26 अप्रैल को मतदान करने की शपथ दिलाई. बाद में जिला कलेक्टर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इधर, रैली के दौरान स्कूली छात्राओं तथा महिलाओं का उत्साह देखने को मिला. यहां रैली में स्कूली छात्रों के द्वारा तख्तियों पर मतदाताओं को जागरूक करने के स्लोगन लिखे गए थे. वहीं बैंड पर 26 अप्रैल को पूरे परिवार सहित मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील की जा रही थी.

पढ़ें:पूर्व मंत्री भाया का भाजपा पर निशाना, बोले- बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर

रैली के दौरान जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा, डीएसपी हर्षराज सिंह खरेडा सहित कई जिला अधिकारियों ने भाग लिया और स्कूली छात्राओं व महिलाओं का उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर राठौड़ ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसलिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी मतदाताओं को रैली निकालकर मतदान करने का आहवान किया है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में झालावाड़ को राजस्थान में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाला जिला बनाने का प्रयास है. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदान तिथि 26 अप्रेल शुक्रवार को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details