रोहतास:बिहार के काराकाट हॉट सीटपर राजनीतिक घमासान मचा है. इस सीट पर एनडीए उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा मैदान में है तो दूसरी तरफ इंडिया महागठबंधन से राजाराम कुशवाहा हैं. वहीं भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की एंट्री से यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
विश्वकर्मा महासंघ ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया समर्थन: वहीं विश्वकर्मा महासंघ ने डेहरी स्थित फाइव स्टार होटल में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक दिवसीय बैठक आयोजित की. इस दौरान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने काराकाट लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को पूरे समाज की तरफ से अपना जोरदार समर्थन दिया. उन्होंने काराकाट लोकसभा के सभी विश्वकर्मा समाज के वंशजों - सोनार, लोहार, बढ़ई, प्रजापति, कसेरा, ठठेरा को ये संदेश दिया गया कि इस चुनाव में तन, मन और धन से उपेंद्र कुशवाहा का समर्थन करें.
"समाज में 8 प्रतिशत की आबादी होने के बावजूद भी किसी राजनितिक पार्टी ने हमें मान सम्मान और टिकट नहीं दिया. आजादी से लेकर अब तक राजनीति में हासिए पर रहने के कारण सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक रूप से विश्वकर्मा समाज की स्थिति दयनीय है. इसलिए इस लोकसभा चुनाव में जो हमारे समाज के लिए खड़ा होगा हम उसे ही जिताने का काम करेंगे."- मुकुल आनंद, राष्ट्रीय अध्यक्ष, विश्वकर्मा महासंघ