गया : बिहार के गया में 28 नवंबर को रोजगार मेला आयोजित किया गया है. रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थी को गुड़गांव, राजस्थान, गुजरात चेन्नई में जॉब का अवसर होगा. गया केंदुई में स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 28 नवंबर की सुबह के 10:30 बजे से संध्या के 4:00 बजे तक एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित होगा. जिसमें 50 से अधिक युवाओं को नौकरी दी जाएगी.
गया में रोजगार मेला : रोजगार मेले में भाग लेने वालों के लिए स्टाफिंग सॉल्यूशन के द्वारा गुड़गांव, गुजरात, राजस्थान और चेन्नई राज्य में नियुक्ति करने हेतु विभिन्न पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा. यह भर्ती प्रक्रिया मदरसन, फ्लिपकार्ट, लेंसकार्ट, मिशो श्री राम पिस्टन कंपनियों के लिए होगी. 28 नवंबर को रोजगार मेला सुबह के 10:30 बजे से लेकर संध्या के 4:00 बजे तक आयोजित होगा.
आकर्षक वेतनमान, पीएफ ईएसआईसी की सुविधा : युवाओं की बहाली विभिन्न पदों पर की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों के लिए कंपनियों के द्वारा 18 हजार रुपए तक का वेतन भुगतान किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें पीएफ, ईएसआईसी एवं इंसेंटिव सहित और सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी.
18 से 28 वर्ष की उम्र होनी चाहिए : उक्त रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच की होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम मैट्रिक पास होनी चाहिए. वहीं, विभिन्न पदों पर होने वाले सलेक्शन के लिए मैट्रिक अथवा इंटर आईटीआई डिप्लोमा एवं स्नातक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. रोजगार मेले के तहत विभिन्न राज्यों में युवाओं के लिए जॉब का बेहतर अवसर होगा. खासकर गया के युवाओं के लिए यह अवसर होगा.
''यह युवाओं के लिए बेहतर अवसर है. विभिन्न राज्यों में विभिन्न कंपनियों के लिए काम करने का बेहतर मौका होगा. आकर्षक वेतनमान भी जॉब में चयनित अभ्यर्थियों के लिए है. युवाओं से अपील है कि वह इसमें भाग लें और रोजगार प्राप्त करें.''- आकृति कुमारी, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया
ये भी पढ़ें :-
यदि आपकी उम्र 60 साल तक भी है तो भी कर सकते हैं नौकरी, दिल्ली की यह कंपनी बिहार में देगी रोजगार
1500 बेरोजगारों को ऑन द स्पॉट मिलेगी नौकरी, नालंदा में इस दिन लगेगा रोजगार मेला