नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के साथ अपने घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज को टीम इंडिया ने जीत लिया है. चार मैचों के बाद सीरीज 3-1 पर है, अब इंडियन टीम के पास सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने का मौका होगा. सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार रात पुणे में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया.
नाइंसाफी के बाद भी नहीं मारी हार
इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. हार्दिक वही खिलाड़ी हैं, जो 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया की छोटे फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे थे, लेकिन अचानक 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया. इसके बाद उन्हें उपकप्तान बनाया गया और सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया गया. अब हार्दिक टीम के उपकप्तान भी नहीं हैं, वह बतौर खिलाड़ी टीम में खेल रहे हैं.
हार्दिक पांड्या को साल 2024 में तलाक से भी गुजरना पड़ गया. उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक और वह अलग हो गए हैं. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या को अपने बच्चे अगस्त्य का साथ भी छोड़ना पड़ गया, क्योंकि वह अपनी मां नताशा के साथ रहते हैं. हार्दिक की निजी और प्रोफेशनल लाइफ में इतना सब कुछ होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मिली है. वह काफी खुश दिखाई देते हैं और मैदान पर अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए भी नजर आए हैं.
For Hardik Pandya, the love for the game & the fans is a 𝘽𝙊𝙉𝘿 𝘽𝙀𝙔𝙊𝙉𝘿 💙🤗
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
WATCH 🎥🔽 - By @mihirlee_58#TeamIndia | #INDvENG | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank
हार्दिक पांड्या ने खेली तूफानी पारी
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में बल्ले के साथ इंग्लिश गेंदबाजों को जमकर पिटाई की और ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. इस मैच में हार्दिक तब मैदान पर आए जब भारतीय टीम मुश्किल में थी. उन्होंने 30 बॉल में 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों के साथ 53 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान मैदान में उनके फैंस उनके लिए जोर-जोर से चिल्लाते हुए नजर आए. इस पर अब स्टार क्रिकेटर की प्रतिक्रिया सामने आई है.
हार्दिक ने कहा, 'मैं उन खिलाड़ियों में से हूं, जो हमेशा फैंस के लिए खेलता हूं. फैंस जब मेरे लिए चिल्लाते हैं, तब मेरा मन करता है कि उनके लिए मैं अच्छा प्रदर्शन करूं. मैं खेल को बहुत प्यार करता हूं, यह मेरे लिए मेरी लाइफ है, यह मेरी प्राथमिकता है. यह मेरा पहला प्यार है. यह खेल आपका इंतजार नहीं करता है, यह आपको सब कुछ वापस देता है. बैटिंग करना मेरे दिल के सबसे ज्यादा करीब है. यह मेरे लिए बेहतरीन दिन है, यह मुझे सोने से पहले काफी अच्छी फीलिंग्स देगा'.
5⃣3⃣ Runs
— BCCI (@BCCI) January 31, 2025
3⃣0⃣ Balls
4⃣ Fours
4⃣ Sixes
Hardik Pandya put on an absolute show in Pune! 👏 👏
Relive his knock 🎥 🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank
इस मैच में भारत ने 181 रन बनाए थे, इंग्लैंड 182 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 166 रनों पर ढेर हो गई. हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए 113 टी20 मैच में 5 अर्धशतकों के साथ 1803 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 94 विकेट भी लिए हैं.