ETV Bharat / state

NDA वालों ने 5 का क्या जुगाड़ निकाला है, आप भी सोच में पड़ जाएंगे - BIHAR NDA JOINT CAMPAIGN

कहते हैं राजनीति में संख्या को ध्यान में रखकर बहुत ज्यादा गुणा-भाग होता है. जैसा कि बिहार एनडीए के नेता भी कर रहे हैं. पढ़ें

2025 विधानसभा के लिए एनडीए का प्लान.
2025 विधानसभा के लिए एनडीए का प्लान. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2024, 8:47 PM IST

पटना : बिहार एनडीए में 5 घटक दल शामिल हैं. 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 225 का लक्ष्य रखा है. 15 जनवरी से 25 फरवरी तक अभियान चलेगा. महत्वपूर्ण यह है कि 2025 में जीत के लिए 2005 से पहले की बात याद दिलायी जाएगी. मतलब हर जगह 5 का चक्र फंसा है.

15 जनवरी से 25 फरवरी तक कार्यक्रम : दरअसल, जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आज एनडीए के घटक दल बीजेपी, जेडीयू, हम, लोजपा रामविलास और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक के बाद पांचो प्रदेश अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से मीडिया से बातचीत करते हुए घोषणा की कि पूरे बिहार में 15 जनवरी से एनडीए का संयुक्त कार्यक्रम शुरू होगा. 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर यह कार्यक्रम होगा. जिसमें बूथ स्तर तक पांचो घटक दल के कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश होगी.

देखें यह रिपोर्ट. (ETV Bharat)

''मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की बैठक हुई थी. उसमें एनडीए का संयुक्त अभियान चलाने का फैसला हुआ था. उसके बाद हम लोगों ने संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय लिया है. बगहा से 15 जनवरी से कार्यक्रम शुरू होगा और 25 फरवरी तक यह चलेगा.''- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

22 जनवरी तक NDA का संयुक्त अभियान घोषित : वैसे अभी फिलहाल 22 जनवरी तक के कार्यक्रम को घोषित किया गया है. जैसे-जैसे दिन बढ़ते जाएंगे तारीख के साथ जिलों की घोषणा होती चली जाएगी.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

चलाया जाएगा आधा घंटा का वीडियो : बूथ स्तर तक पांचो घटक दल के कार्यकर्ताओं के सामंजस को लेकर यह अभियान चलेगा. जिससे 2025 में 225 का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके. सभी जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आधा घंटा का वीडियो भी चलाया जाएगा. जिसमें 2005 से पहले और 2005 के बाद के बिहार को बताने की कोशिश होगी. आरजेडी के शासनकाल में बिहार की क्या स्थिति थी नई पीढ़ी को जानकारी दी जाएगी.

''इस संयुक्त कार्यक्रम में आधा घंटा का हमलोग वीडियो भी दिखाएंगे जिसमें 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी और 2005 के बाद बिहार में कितना विकास हुआ है, उसके बारे में जानकारी देंगे. विशेष कर युवा पीढ़ी को हम लोग यह वीडियो दिखाने की कोशिश करेंगे.''- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

संवाददाता सम्मेलन के दौरान पांचो घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष.
संवाददाता सम्मेलन के दौरान पांचो घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष. (ETV Bharat)

यह अच्छी शुरुआत है- LJPR : लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव 2025 में बहुत ज्यादा समय नहीं है. 8 से 9 महीना ही बच गया है. ऐसे में यह अच्छी शुरुआत है, क्योंकि इससे एनडीए के कार्यकर्ताओं में बेहतर सामंजस्य होगा.

'2010 से 2025 में बेहतर प्रदर्शन होगा' : एनडीए के घटक दल के नेताओं ने साफ कहा कि 2010 में एनडीए का सबसे बेहतर प्रदर्शन हुआ था, 206 सीट पर जीत मिली थी इस बार हम लोग 225 का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. इसमें हमें सफलता मिलेगी क्योंकि जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व पर ही विश्वास करती है.

ये भी पढ़ें :-

कयासों के बाजार पर नीतीश कुमार ने लगाया विराम, कहा- 'बीच में दो बार गलती हुई, मैं इधर-उधर हुआ लेकिन अब..' - CM Nitish Kumar

पटना : बिहार एनडीए में 5 घटक दल शामिल हैं. 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 225 का लक्ष्य रखा है. 15 जनवरी से 25 फरवरी तक अभियान चलेगा. महत्वपूर्ण यह है कि 2025 में जीत के लिए 2005 से पहले की बात याद दिलायी जाएगी. मतलब हर जगह 5 का चक्र फंसा है.

15 जनवरी से 25 फरवरी तक कार्यक्रम : दरअसल, जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आज एनडीए के घटक दल बीजेपी, जेडीयू, हम, लोजपा रामविलास और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक के बाद पांचो प्रदेश अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से मीडिया से बातचीत करते हुए घोषणा की कि पूरे बिहार में 15 जनवरी से एनडीए का संयुक्त कार्यक्रम शुरू होगा. 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर यह कार्यक्रम होगा. जिसमें बूथ स्तर तक पांचो घटक दल के कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश होगी.

देखें यह रिपोर्ट. (ETV Bharat)

''मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की बैठक हुई थी. उसमें एनडीए का संयुक्त अभियान चलाने का फैसला हुआ था. उसके बाद हम लोगों ने संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय लिया है. बगहा से 15 जनवरी से कार्यक्रम शुरू होगा और 25 फरवरी तक यह चलेगा.''- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

22 जनवरी तक NDA का संयुक्त अभियान घोषित : वैसे अभी फिलहाल 22 जनवरी तक के कार्यक्रम को घोषित किया गया है. जैसे-जैसे दिन बढ़ते जाएंगे तारीख के साथ जिलों की घोषणा होती चली जाएगी.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

चलाया जाएगा आधा घंटा का वीडियो : बूथ स्तर तक पांचो घटक दल के कार्यकर्ताओं के सामंजस को लेकर यह अभियान चलेगा. जिससे 2025 में 225 का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके. सभी जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आधा घंटा का वीडियो भी चलाया जाएगा. जिसमें 2005 से पहले और 2005 के बाद के बिहार को बताने की कोशिश होगी. आरजेडी के शासनकाल में बिहार की क्या स्थिति थी नई पीढ़ी को जानकारी दी जाएगी.

''इस संयुक्त कार्यक्रम में आधा घंटा का हमलोग वीडियो भी दिखाएंगे जिसमें 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी और 2005 के बाद बिहार में कितना विकास हुआ है, उसके बारे में जानकारी देंगे. विशेष कर युवा पीढ़ी को हम लोग यह वीडियो दिखाने की कोशिश करेंगे.''- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

संवाददाता सम्मेलन के दौरान पांचो घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष.
संवाददाता सम्मेलन के दौरान पांचो घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष. (ETV Bharat)

यह अच्छी शुरुआत है- LJPR : लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव 2025 में बहुत ज्यादा समय नहीं है. 8 से 9 महीना ही बच गया है. ऐसे में यह अच्छी शुरुआत है, क्योंकि इससे एनडीए के कार्यकर्ताओं में बेहतर सामंजस्य होगा.

'2010 से 2025 में बेहतर प्रदर्शन होगा' : एनडीए के घटक दल के नेताओं ने साफ कहा कि 2010 में एनडीए का सबसे बेहतर प्रदर्शन हुआ था, 206 सीट पर जीत मिली थी इस बार हम लोग 225 का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. इसमें हमें सफलता मिलेगी क्योंकि जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व पर ही विश्वास करती है.

ये भी पढ़ें :-

कयासों के बाजार पर नीतीश कुमार ने लगाया विराम, कहा- 'बीच में दो बार गलती हुई, मैं इधर-उधर हुआ लेकिन अब..' - CM Nitish Kumar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.