गया: बिहार के गया में लूट की बड़ी घटना सामने आई है. ट्रक में सवार होकर दर्जन भर अपराधी आते हैं और गोदाम में पहुंचकर मौजूद तीन लोगों को बंधक बनाकर तकरीबन 25 लाख रुपए मूल्य के लहसुन और आटा की बोरियों को लूटकर फरार हो जाते हैं. इस तरह की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
हथियार के बल पर 25 लाख के लहसुन की लूट : यह घटना गया जिले के आमस थाना क्षेत्र की है. आमस थाना के अकौना मोड़ के समीप बीती देर रात को अपराधी किसी बाइक से नहीं, बल्कि ट्रक से पहुंचे थे. ट्रक में लगभग दर्जन भर से अधिक अपराधी सवार थे. ट्रक से आए अपराधी ने अकौना मोड़ के समीप लहसुन और आटा के गोदाम में पहुंचे. यहां पहुंचते ही अपराधी ट्रक से उतरे और गोदाम में मौजूद रहे तीन लोगों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया.
लहसुन और आटा लेकर फरार: बताया जाता है कि बीती देर रात्रि को हथियार के बल पर बंधक बनाकर अपराधियों ने लूट की घटना शुरू की. मुख्य गेट का दरवाजा खोला और ट्रक को गोदाम के अंदर ले जाकर डेढ़ घंटे के भीतर ही 150 बोरे लहसुन और 150 पैकेट आटा को ट्रक में लोड कर दिया. ट्रक में लोड करने के बाद अपराधी मौके से भाग निकलने में सफल रहे. अपराधी ट्रक से आए थे और ट्रक में ही सवार होकर भागे.
अपराधियों ने बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम: वहीं, इस घटना की जानकारी अपराधियों को जाने के बाद गोदाम में मौजूद रहे लोगों ने किसी तरह से अपने मालिक को दी. बताया गया कि अपराधियों ने उनके हाथ पैर बांधकर घंटों हथियार के नोक पर रखा और लहसुन और प्याज लूट ले गए. कारोबारी शेख अब्दुल्ला तुरंत गोदाम में पहुंचे और इस घटना की सूचना आमस थाना की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.
"ट्रक से अपराधी आए थे और करीब 25 लाख की संपत्ति लूट कर ले गए हैं. लहसुन के बोरे और आटा के पैकेट लूट ले गए. ट्रक में लोड कर सारे सामान अपराधी ले गए हैं. पुलिस पहुंची, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है." - शेख अब्दुल्ला, गोदाम मालिक
सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए: वहीं जानकारी के अनुसार अपराधी सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए. घटना के बाद पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वहीं, इस तरह की बड़ी घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है.
"इस तरह की घटना सामने आई है. पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी." - प्रियनंदन आलोक, आमस थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
नशा, मौज-मस्ती के लिए करता था मर्डर और लूट, सिवान में 3 दोस्त गिरफ्तार
मोतिहारी में सीएसपी संचालक से लूट, हथियार के बल पर काउंटर से 2 लाख कैश ले गए अपराधी