पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल आ गया है. लालू यादव के करीबी और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र का दावा है कि जल्द ही नीतीश कुमार आरजेडी में वापसी करेंगे. भाई वीरेंद्र ने यह प्रतिक्रिया तब दी है, जब गुरुवार को नीतीश कुमार दिल्ली में रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए थे. इस बयान के बाद से सभी हैरान हैं.
भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान: राजधानी पटना के मनेर में पूर्व मंत्री राम लखन सिंह यादव के मूर्ति अनावरण पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के साथ पहुंचे आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल पर विधायक ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल दिल्ली में रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह मे नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने तंज कसा है.
"वे (नीतीश कुमार) तो हमारे साथ आने वाले हैं. कहां से जाएंगे. जगदा बाबू हमारे नेता हैं और हमारे साथ हैं. हम गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेंगे."- भाई वीरेंद्र, आरजेडी विधायक
'जगदा बाबू हमारे साथ': वहीं आरजेडी कार्यालय में जगदानंद सिंह के नहीं जाने पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि कौन आने वाला है, कौन जाने वाला है, यह तय हमारे पार्टी के शीर्ष नेताओं के द्वारा किया जाना है. जगदा बाबू हमारे साथ हैं. वहीं बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार भी हम लोग महागठबंधन के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे.
बिहार की राजनीति में खलबली: फिलहाल भाई वीरेंद्र राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ विधायक भी हैं और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भी हैं. ऐसे में नीतीश कुमार को लेकर उनके द्वारा दिए गए बयान के कई मायने निकाले जाने लगे हैं. बिहार में एक बार फिर से सियासी पारा चढ़ गया है.
ये भी पढ़ें
'लालू को तो विश्व रत्न..' गिरिराज सिंह के तंज पर बोले भाई वीरेंद्र- '10 जन्म लेंगे फिर भी..'
'गलत संगत में मत रहिए बर्बाद कर देगा', नीतीश के जन्मदिन पर RJD ने कुछ ऐसे दी बधाई
दिल्ली से दूरी.. मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे नीतीश कुमार!