कोटा :विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा मंगलवार को कोटा दौरे पर पहुंचे. उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के स्थापना के 60 साल पूरे होने पर षष्ठी पूर्ति समारोह को कोटा में संबोधित किया. इसके पहले मीडिया से बातचीत करते हुए बागड़ा ने कहा कि हिंदू कभी भी हिंसा में विश्वास नहीं करता है और वह हिंसा की शुरुआत भी नहीं करता. उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक दंगों के जितने भी जांच आयोग, न्यायिक जांच पुलिस और अन्य इंक्वारी हुई है, उसमें सामने नहीं आया है कि हिंदुओं ने दंगों की पहल की हो.
किसी भी तरह का विवाद न हो :बागड़ा ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच विवाद और दंगों का काफी लंबा इतिहास रहा है. इन सभी में कभी भी हिंदुओं की तरफ से शुरुआत नहीं हुई है. हिंदू समाज को कुछ लोग हिंसक कह देते हैं, लेकिन हिंदू समाज इस तरह का नहीं है. हिंदू समाज पूरी तरह से शांतिप्रिय समाज है. इसीलिए वह शिकार भी बनता है. हिंदुओं के घर पर तो पहले लाठी भी होती थी, अब तो वह भी नहीं रहती है. बजरंग लाल बागड़ा ने यह भी कहा कि विश्व हिंदू परिषद चाहता है कि किसी भी तरह का विवाद हिंदु और मुस्लिम समुदाय के बीच नहीं हो. इस तरह की घटनाओं से किसी भी समुदाय का भला नहीं होता है.