राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिंदू नहीं करता हिंसा, जांच आयोग में अब तक नहीं आया कि हिंदुओं ने की हो दंगों की पहल- बजरंग लाल बागड़ा - Bajrang Lal Bagda on hindu

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा ने कहा कि हिंदू कभी भी हिंसा में विश्वास नहीं करता है. वह हिंसा की शुरुआत भी नहीं करता है. अभी तक दंगों की इंक्वारी में ये सामने नहीं आया है कि हिंदुओं ने दंगों की पहल की हो.

बजरंग लाल बागड़ा
बजरंग लाल बागड़ा बोले हिंदू नहीं करता हिंसा (ETV Bharat kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2024, 9:37 PM IST

कोटा :विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा मंगलवार को कोटा दौरे पर पहुंचे. उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के स्थापना के 60 साल पूरे होने पर षष्ठी पूर्ति समारोह को कोटा में संबोधित किया. इसके पहले मीडिया से बातचीत करते हुए बागड़ा ने कहा कि हिंदू कभी भी हिंसा में विश्वास नहीं करता है और वह हिंसा की शुरुआत भी नहीं करता. उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक दंगों के जितने भी जांच आयोग, न्यायिक जांच पुलिस और अन्य इंक्वारी हुई है, उसमें सामने नहीं आया है कि हिंदुओं ने दंगों की पहल की हो.

किसी भी तरह का विवाद न हो :बागड़ा ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच विवाद और दंगों का काफी लंबा इतिहास रहा है. इन सभी में कभी भी हिंदुओं की तरफ से शुरुआत नहीं हुई है. हिंदू समाज को कुछ लोग हिंसक कह देते हैं, लेकिन हिंदू समाज इस तरह का नहीं है. हिंदू समाज पूरी तरह से शांतिप्रिय समाज है. इसीलिए वह शिकार भी बनता है. हिंदुओं के घर पर तो पहले लाठी भी होती थी, अब तो वह भी नहीं रहती है. बजरंग लाल बागड़ा ने यह भी कहा कि विश्व हिंदू परिषद चाहता है कि किसी भी तरह का विवाद हिंदु और मुस्लिम समुदाय के बीच नहीं हो. इस तरह की घटनाओं से किसी भी समुदाय का भला नहीं होता है.

इसे भी पढ़ें-VHP ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर जताई चिंता, कहा- हिन्दुओं की सुरक्षा करे भारत सरकार - VHP on Bangladesh Crisis

बागड़ा ने कहा कि हिंदू समाज के किसी भी व्यक्ति ने किसी के धर्मस्थल पर कोई छेड़छाड़ नहीं की है, लेकिन हिंदुओं के धर्म स्थलों को लगातार निशाने पर लिया जा रहा है. यह सब पूरी योजनाबद्ध तरीके से किया जाता है. बजरंग लाल बागड़ा ने यह भी कहा कि जिहादी लोगों के पीछे किसी राजनीतिक दल की सीधी भूमिका सामने नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक संरक्षण देते हैं, जिससे उनका हौसला बढ़ जाता है. इसके चलते ही इस तरह के अपराध भी कर पाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details