नई दिल्ली: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेल रही है. इस मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच में टीम इंडिया ने 13 ओवर में 2 विकेट खोकर 18 रन बना लिए हैं. इस समय केएल राहुल 8 और विराट कोहली ने 0 पर खेल रहे हैं.
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया. जसप्रीत बुमराह ने अपनी प्लेइंग-11 में सिर्फ एकमात्र स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया. आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.
प्लेइंग-11 से क्यों बाहर हुए अश्विन और जडेजा
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को कई सालों बाद एक साथ प्लेइंग-11 से टीम से बाहर किया गया है. जडेजा की बात करें तो कई मीडिया रिपोर्ट में उनके मैच के लिए पूरी तरह फिट न होने की बात कही गई है. अश्विन के बाहर होने में उनका विदेश सरजमीं पर बल्ले आंकड़ों का बेहतर न होने रहा है. जबकि संदुर गेंदबाजी के साथ-साथ टीम को निचले क्रम में बल्लेबाजी भी दे सकते हैं. ऐसे में सुंदर को अश्विन से ऊपर चुना गया.
🇮🇳 🇮🇳#TeamIndia
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
Live ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo#AUSvIND pic.twitter.com/jDLPKk4R09
पडिक्कल को मौका क्यों मिला मौका
इसके अलावा शुभमन गिल को बाहर कर उनकी जगह पर देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया गया. शुभमन गिल को उंगली में फ्रैक्चर हुआ था. इसके बाद वो अपने मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाई है, जिसके चलते उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया. आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा से ऊपर हर्षित राणा को मौका दिया गया है.