ETV Bharat / state

आज 7 रेखीय सावा, 15 दिसंबर से मलमास शुरू

प्रदेश में शुक्रवार को सात रेखीय सावा है. इस सावे पर शादियों की धूम रहेगी. अब सावों पर 15 दिसम्बर को मलमास से विराम लगेगा.

7 linear Sawa of marriage
आज 7 रेखीय सावा (Photo ETV Bharat Sikar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2024, 9:30 AM IST

सीकर: देवउठनी एकादशी से शादी-विवाह का दौर शुरू हो गया है. इसके चलते बाजारों में खरीदारी का माहौल है. बाजार सुबह जल्दी खुल रहे हैं. खरीदारी रात तक चल रही है. इस माह में 22 नवंबर को 7 रेखीय सावा है. इस सावे पर देवउठनी एकादशी से भी अधिक शादियां है. बाजार में दूल्हे के लिए साफा, कलगी, नोटों की माला व तस्वीरों की खूब बिक्री हो रही है. दूल्हे के लिए कोट पैंट व शेरवानी आदि की खरीदारी हो रही है.कस्बे के आस पास गांव ढाणी से लोग शादी का सामन खरीदने सीकर आ रहे हैं.

शहर के मुख्य फैंसी बाजार, जाट बाजार, चौपड़, सीकर बाजार में दुल्हन के लिए लहंगा चुन्नी व डिजाइनर साडियां व सूट खरीदने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं.

पढ़ें: 10 रेखीय मुहूर्त में होंगी 30 हजार शादियां

ये रहेंगे आगामी सावे: पंडित हरि प्रसाद शर्मा के अनुसार इस सीजन में 23 नवंबर को 8 रेखीय, 24 को 5 रेखीय, 25 को 6 रेखीय, 26 को 8 रेखीय व 27 को भी 8 रेखीय सावा रहेगा. इसी प्रकार दिसंबर माह में 5, 6, 7 और 11 को बड़ा सावारहेगा. पन्द्रह दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ ही धनु मलमास शुरू होगा. मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा.

बैंकों में नहीं मिल रहे दस के नोट: रामनिवास बड़जाति ने बताया कि बाजार में दस के नोटों की माला तो खूब मिल रही हैं, लेकिन दस के नोट मिलना मुश्किल हो रहा है. शादी में लेन देन के कार्य के लिए दस के नोटों की मांग ज्यादा रहती है. दुकानों पर भी दस के नोट नहीं मिल रहे हैं.खास बात यह है कि दुकानदार नोटों की माला कैश में ही दे रहे हैं.

सीकर: देवउठनी एकादशी से शादी-विवाह का दौर शुरू हो गया है. इसके चलते बाजारों में खरीदारी का माहौल है. बाजार सुबह जल्दी खुल रहे हैं. खरीदारी रात तक चल रही है. इस माह में 22 नवंबर को 7 रेखीय सावा है. इस सावे पर देवउठनी एकादशी से भी अधिक शादियां है. बाजार में दूल्हे के लिए साफा, कलगी, नोटों की माला व तस्वीरों की खूब बिक्री हो रही है. दूल्हे के लिए कोट पैंट व शेरवानी आदि की खरीदारी हो रही है.कस्बे के आस पास गांव ढाणी से लोग शादी का सामन खरीदने सीकर आ रहे हैं.

शहर के मुख्य फैंसी बाजार, जाट बाजार, चौपड़, सीकर बाजार में दुल्हन के लिए लहंगा चुन्नी व डिजाइनर साडियां व सूट खरीदने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं.

पढ़ें: 10 रेखीय मुहूर्त में होंगी 30 हजार शादियां

ये रहेंगे आगामी सावे: पंडित हरि प्रसाद शर्मा के अनुसार इस सीजन में 23 नवंबर को 8 रेखीय, 24 को 5 रेखीय, 25 को 6 रेखीय, 26 को 8 रेखीय व 27 को भी 8 रेखीय सावा रहेगा. इसी प्रकार दिसंबर माह में 5, 6, 7 और 11 को बड़ा सावारहेगा. पन्द्रह दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ ही धनु मलमास शुरू होगा. मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा.

बैंकों में नहीं मिल रहे दस के नोट: रामनिवास बड़जाति ने बताया कि बाजार में दस के नोटों की माला तो खूब मिल रही हैं, लेकिन दस के नोट मिलना मुश्किल हो रहा है. शादी में लेन देन के कार्य के लिए दस के नोटों की मांग ज्यादा रहती है. दुकानों पर भी दस के नोट नहीं मिल रहे हैं.खास बात यह है कि दुकानदार नोटों की माला कैश में ही दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.