हैदराबाद: बॉलीवुड के शहजादा कार्तिक आर्यन का आज, (22 नवंबर) जन्मदिन है. कार्तिक आज 34 साल के हो गए हैं. एक्टर अपना स्पेशल डे मनाने के लिए बर्थडे से एक दिन पहले गोवा पहुंचे. 21 नवंबर को देर शाम एक्टर ने गोवा की खूबसूरत व्यू के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की.
कार्तिक आर्यन अपने बर्थडे के साथ-साथ अपनी नई फिल्म भूल भुलैया 3 के सफलता का भी आनंद ले रहे हैं. फिल्म को रिलीज हुए आज 22 दिन हो चुके है. तीन हफ्ते के बाद भी एक्टर फिल्म का प्रमोशन जोरशोर से कर रहे है.
बीते गुरुवार को कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर गोवा से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की. इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने गोवा के बीच से एक ग्लास की तस्वीर पोस्ट की और अपने फैंस को बताया कि वह फिलहाल गोवा में हैं. अगली स्टोरी में कार्तिक आर्यन को बीच के किनारे सनसेट की खूबसूरती को निहारते हुए देखा जा सकता है.
इसके अलावा एक्टर ने बिना कैप्शन की भी तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं. तीनों तस्वीरों में कार्तिक को सनसेट के साथ क्लिक कराते हुए देखा जा सकता है. पिंक शर्ट और व्हाइट पैंट में कार्तिक आर्यन काफी कूल लग रहे हैं. कार्तिक के पोस्ट करते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन को बर्थडे विश और लाल दिल वाले इमोजी से भर दिया.
कार्तिक आर्यन को आखिरी बार अनीज बज्मी की निर्देशित फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया. फिल्म में कार्तिक के अलावा, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी है. फिल्म ने 21 दिनों में 259 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. 21 दिनों के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छे से रन कर रही हैं.