बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के मसौढ़ी में खरांट पंचायत को मिला नया उप-मुखिया, निर्विरोध चुने गए वीरेंद्र पांडे - Masaurhi Panchayat By Election - MASAURHI PANCHAYAT BY ELECTION

Kharant Panchayat in Masaurhi: पटना जिले के मसौढ़ी में पिछले कुछ दिनों से उप-मुखिया को लेकर जारी असमंजस खत्म हो गया है. खरांट पंचायत को नया उप मुखिया मिल गया है. निर्विरोध रूप से नए उप-मुखिया का चुनाव हुआ है.

Kharant Panchayat in Masaurhi
मसौढ़ी पंचायत उपचुनाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 22, 2024, 7:26 AM IST

पटना:बिहार के पटना जिले के मसौढ़ीमें खरांट पंचायत के उप मुखिया की कार्यशाली और मनमानी से नाराज सभी वार्ड पार्षदों ने 12 जनवरी 2024 को मान्ती देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसको लेकर शुक्रवार को उप मुखिया का विधिवत तौर पर चुनाव कराया गया. जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता और चुनाव पर्यवेक्षक भूमि सुधार उपसमाहर्ता कोमल किरण की उपस्थिति में उपचुनाव किया गया.

खरांट पंचायत को मिला नया उपमुखिया:इस दौरान 16 वार्ड में से 13 वार्ड सदस्य उपस्थित हुए और पंचायत की मुखिया लक्ष्मी देवी उपस्थित हुई. सभी जनप्रतिनिधियों ने वीरेंद्र पांडे को अपना समर्थन दिया. जिस वजह से निर्विरोध रूप से उनका चयन हो गया और वोटिंग की नौबत नहीं आई. सिर्फ एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ. आखिरकार प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वीरेंद्र पांडे को उप मुखिया के नाम का ऐलान कर दिया.

"12 जनवरी 2024 को हम सबों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को समक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया था. ऐसे में जिला प्रशासन के निर्देशन पर चुनाव कराया गया है. जहां 13 वार्ड सदस्य में निर्विरोध रूप में वीरेंद्र पांडे को मुखिया चुना है."- अजय कुमार शर्मा, वार्ड सदस्य, खरांट पंचायत

उप-मुखिया से वार्ड पार्षदों में थी नाराजगी:इस मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षदों में अजय कुमार शर्मा, चंदन कुमार, फूलन देवी, पिंकी देवी, मंजू देवी, मीना देवी, बादमिया देवी, रूबी देवी, गौरी देवी और पिंकी देवी समते अन्य वार्ड सदस्य उपस्थित रहे. खरांट पंचायत की उप मुखिया मान्ती देवी की मनमानी और कार्यशैली से हम सभी वार्ड पर सदस्य नाराज थे.

"खरांट पंचायत के 16 वार्ड सदस्यों में से 13 वार्ड सदस्यों ने निर्विरोध रूप से वीरेंद्र कुमार पांडे को उप मुखिया चुना है. सिर्फ एक ही वार्ड पार्षद ने नामांकन पत्र भरा था. ऐसे में उप-मुखिया के तौर पर वीरेंद्र पांडे को नया उप-मुखिया घोषित किया गया है."- अमरेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें:RJD विधायक रेखा देवी ने तिनेरी पंचायत की मुखिया समेत 12 लोगों पर दर्ज कराई FIR, बोगस वोटिंग का लगाया आरोप - RJD MLA REKHA DEVI

ABOUT THE AUTHOR

...view details