पटना:बिहार के पटना जिले के मसौढ़ीमें खरांट पंचायत के उप मुखिया की कार्यशाली और मनमानी से नाराज सभी वार्ड पार्षदों ने 12 जनवरी 2024 को मान्ती देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसको लेकर शुक्रवार को उप मुखिया का विधिवत तौर पर चुनाव कराया गया. जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता और चुनाव पर्यवेक्षक भूमि सुधार उपसमाहर्ता कोमल किरण की उपस्थिति में उपचुनाव किया गया.
खरांट पंचायत को मिला नया उपमुखिया:इस दौरान 16 वार्ड में से 13 वार्ड सदस्य उपस्थित हुए और पंचायत की मुखिया लक्ष्मी देवी उपस्थित हुई. सभी जनप्रतिनिधियों ने वीरेंद्र पांडे को अपना समर्थन दिया. जिस वजह से निर्विरोध रूप से उनका चयन हो गया और वोटिंग की नौबत नहीं आई. सिर्फ एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ. आखिरकार प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वीरेंद्र पांडे को उप मुखिया के नाम का ऐलान कर दिया.
"12 जनवरी 2024 को हम सबों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को समक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया था. ऐसे में जिला प्रशासन के निर्देशन पर चुनाव कराया गया है. जहां 13 वार्ड सदस्य में निर्विरोध रूप में वीरेंद्र पांडे को मुखिया चुना है."- अजय कुमार शर्मा, वार्ड सदस्य, खरांट पंचायत