बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ताजिया जुलूस में एक ही समुदाय के दो पक्षों में हिंसक झड़प, तलावार और लाठी-डंडे लेकर भिड़े, नौ जख्मी - Muharram 2024

Tazia procession पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में मुहर्रम जुलूस के दौरान एक ही समुदाय के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. लाठी, डंडे, पत्थर और तलवार लेकर दोनों गुट भिड़ गए. जिसमें नौ लोग जख्मी हो गए. चार राउंड फायरिंग की भी बात कही जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सुगौली समेत कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

पत्थरबाजी करते उपद्रवी.
पत्थरबाजी करते उपद्रवी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 17, 2024, 10:27 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के नकरदेई गांव में बुधवार को ताजिया जुलूस निकला था. मुखिया के घर के आगे जुलूस रोक कर कुछ लोग करतब दिखाने लगे. जिसके बाद मुखिया पति नईम खान और उनके परिवार के लोगों की जुलूस में शामिल लोगों से किसी बात को लेकर ठन गई. उसके बाद लाठी, फट्ठा, पत्थर और तलवार लेकर वे लोग आपस में उलझ गए. इसी दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई, जिसमें 9 लोग जख्मी हो गए.

जख्मी व्यक्ति. (ETV Bharat)

"दो पक्षों के आपसी विवाद को लेकर झड़प हुई है. कई लोग जख्मी हैं. हवाई फायरिंग भी हुई है. घटनास्थल से चार पिलेट मिले हैं. गोली किसी को नहीं लगी है. सभी लाठी, फट्ठा आदि से जख्मी हुए हैं. घटना की जांच की जा रही है. अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है. पुलिस कैंप कर रही है."- शिखर चौधरी, एसडीओ सदर वन

कैंप करती पुलिस. (ETV Bharat)

पुलिस कर रही कैंपः घटना की जानकारी मिलने के बाद सुगौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का चार पिलेट बरामद किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है. घायलों में बाबू खान, अख्तर खान, तनवीर आलम खान, सैफुल्लाह खान, फजले इमरान खान, इरशाद खान, अफ़साद एवं इरशाद खान व अन्य शामिल हैं. ये सभी जख्मी पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया पति नईम खान के पक्ष के लोग बताये जा रहे हैं. दूसरे पक्ष के कितने लोग जख्मी हैं इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.

गोली की पिलेट. (ETV Bharat)

पुरानी दुश्मनी का मामलाः पूर्व मुखिया नईम खान ने बताया कि हर साल मुहर्रम के समय कुछ लोग मेरे और मेरे परिवार के उपर जानलेवा हमला करता है. पिछले साल भी ऐसा हीं किया था. बीती रात भी मेरे घर पर हमला किया था और आज दिन में भी मेरे घर पर हमला किया गया. हाजी मंसूर और जफरुल्लाह खान के परिवार एवं खानदान के लोग हमेशा मेरे परिवार के लोगों की हत्या का प्रयास करता है. इन दोनों को छोड़कर मेरे पंचायत का कोई भी मेरे खिलाफ नहीं है.

मोतिहारी में हिंसक झड़प. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंःगंगा-जमुनी तहजीब के लिए मशहूर है बिहार का ये जिला, हिंदू महिलाओं के बनाए गए ताजिये से पूरा होता है मोहर्रम - Muharram 2024

इसे भी पढ़ेंःविश्व कप 2024 के डिजाइन में बनाया ताजिया, शिवहर में बना आकर्षण का केंद्र - Muharram In Sheohar

ABOUT THE AUTHOR

...view details