मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के नकरदेई गांव में बुधवार को ताजिया जुलूस निकला था. मुखिया के घर के आगे जुलूस रोक कर कुछ लोग करतब दिखाने लगे. जिसके बाद मुखिया पति नईम खान और उनके परिवार के लोगों की जुलूस में शामिल लोगों से किसी बात को लेकर ठन गई. उसके बाद लाठी, फट्ठा, पत्थर और तलवार लेकर वे लोग आपस में उलझ गए. इसी दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई, जिसमें 9 लोग जख्मी हो गए.
"दो पक्षों के आपसी विवाद को लेकर झड़प हुई है. कई लोग जख्मी हैं. हवाई फायरिंग भी हुई है. घटनास्थल से चार पिलेट मिले हैं. गोली किसी को नहीं लगी है. सभी लाठी, फट्ठा आदि से जख्मी हुए हैं. घटना की जांच की जा रही है. अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है. पुलिस कैंप कर रही है."- शिखर चौधरी, एसडीओ सदर वन
पुलिस कर रही कैंपः घटना की जानकारी मिलने के बाद सुगौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का चार पिलेट बरामद किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है. घायलों में बाबू खान, अख्तर खान, तनवीर आलम खान, सैफुल्लाह खान, फजले इमरान खान, इरशाद खान, अफ़साद एवं इरशाद खान व अन्य शामिल हैं. ये सभी जख्मी पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया पति नईम खान के पक्ष के लोग बताये जा रहे हैं. दूसरे पक्ष के कितने लोग जख्मी हैं इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.