मुंगेर: मुंगेर मंडल कारा में गुरुवार को एक हिंसक घटना हुई, जब दो बंदियों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में बंदी नीरज बुरी तरह घायल हो गया. उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद जेल में पगली घंटी बजने लगी, जिस वजह से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. इस घटना ने जेल में सुरक्षा और बंदियों के बीच पारिवारिक विवादों के प्रभाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
क्यों हुई मारपीटः जेल प्रशासन के अनुसार, नीरज और उसके दो चचेरे भाई कपिलदेव मंडल और मिठू कुमार जेल में बंद हैं. इनके बीच पहले से ही पारिवारिक विवाद चल रहा था. ये तीनों चचेरे भाई हत्या के एक मामले में वर्ष 2021 से जेल में बंद हैं. पारिवारिक विवाद के चलते ही यह झगड़ा हुआ, जिसमें नीरज को गंभीर चोटें आईं. ये लोग कासिम बाजार के रहने वाले हैं.
कैसे हुई मारपीटः नीरज कुमार मंडल कारा के सेल नंबर 5 में बंद था, जबकि कपिलदेव मंडल सेल नंबर 9 में बंद था. भोजन काल के बाद नीरज सेल नंबर 9 में चला गया. जहां कपिलदेव और नीरज के बीच मारपीट हुई. मारपीट के दौरान कपिलदेव ने ईंट से नीरज पर प्रहार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. जब तक गार्ड के द्वारा वार्ड को खोल कर मामला शांत करवाया जाता तब तक सिर पर ईंट से लगातार प्रहार से नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया था. वह जमीन पर बेहोश गिरा पड़ा था.