बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर मंडल कारा में दो चचेरे भाइयों के बीच हिंसक झड़प, ईंट से मार-मार कर किया जख्मी - Fight in Munger Jail - FIGHT IN MUNGER JAIL

prisoner injured in Munger Jail मुंगेर मंडल कारा में दो बंदियों के बीच हिंसक झड़प में एक बंदी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद जेल में पगली घंटी बजने से अफरा-तफरी मच गई. नीरज और उसके दो चचेरे भाई कपिलदेव मंडल और मिठू कुमार के बीच पारिवारिक विवाद पहले से चल रहा था

मुंगेर जेल में मारपीट
मुंगेर जेल में मारपीट. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 20, 2024, 10:32 PM IST

मुंगेर: मुंगेर मंडल कारा में गुरुवार को एक हिंसक घटना हुई, जब दो बंदियों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में बंदी नीरज बुरी तरह घायल हो गया. उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद जेल में पगली घंटी बजने लगी, जिस वजह से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. इस घटना ने जेल में सुरक्षा और बंदियों के बीच पारिवारिक विवादों के प्रभाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

क्यों हुई मारपीटः जेल प्रशासन के अनुसार, नीरज और उसके दो चचेरे भाई कपिलदेव मंडल और मिठू कुमार जेल में बंद हैं. इनके बीच पहले से ही पारिवारिक विवाद चल रहा था. ये तीनों चचेरे भाई हत्या के एक मामले में वर्ष 2021 से जेल में बंद हैं. पारिवारिक विवाद के चलते ही यह झगड़ा हुआ, जिसमें नीरज को गंभीर चोटें आईं. ये लोग कासिम बाजार के रहने वाले हैं.

कैसे हुई मारपीटः नीरज कुमार मंडल कारा के सेल नंबर 5 में बंद था, जबकि कपिलदेव मंडल सेल नंबर 9 में बंद था. भोजन काल के बाद नीरज सेल नंबर 9 में चला गया. जहां कपिलदेव और नीरज के बीच मारपीट हुई. मारपीट के दौरान कपिलदेव ने ईंट से नीरज पर प्रहार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. जब तक गार्ड के द्वारा वार्ड को खोल कर मामला शांत करवाया जाता तब तक सिर पर ईंट से लगातार प्रहार से नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया था. वह जमीन पर बेहोश गिरा पड़ा था.

मेडिकल बोर्ड बनायी गयीः घायल कैदी के सिर पर गंभीर जख्म थे. कान से खून निकल रहा था. कैदी की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर करने की बात कही. जेल अधीक्षक किरण निधि और जेलर सोहन कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे. गंभीर रूप से घायल कैदी को जल्द हायर सेंटर रेफर करने का आग्रह किया. डीएम अवनीश कुमार सिंह के आदेश पर सिविल सर्जन ने तीन सदस्यीय चिकित्सकों की मेडिकल टीम का गठन किया.

इसे भी पढ़ेंःमुंगेर पर्यवेक्षण गृह से 4 बच्चे भागे, बाथरूम जाने के बहाने गेट खुलावाया, फिर नाइट गार्ड को बंधकर बनाकर फरार - Munger Observation Home

इसे भी पढ़ेंःमुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद, दो गिरफ्तार - Busted Mini Gun Factory

ABOUT THE AUTHOR

...view details