बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कौन लेगा आरएस भट्टी का स्थान? बिहार में नए DGP की तलाश शुरू, रेस में इन IPS अधिकारियों के नाम - bihar new DGP - BIHAR NEW DGP

BIHAR NEW DGP: बिहार के वर्तमान डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. राजेंद्र सिंह भट्टी की जगह अगला डीजीपी कौन होगा इसे लेकर राज्य सरकार के अंदर मंथन का दौर जारी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक विनय कुमार को डीजीपी की कमान दी जा सकती है.

बिहार के नए डीजीपी
बिहार के नए डीजीपी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2024, 2:10 PM IST

पटना:बिहार के वर्तमान डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है और वह सीआईएसएफ के डीजी की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि बिहार का अगलाडीजीपी कौन बनेगा? बिहार के नए डीजीपी की रेस में सीनियर आईपीएस ऑफिसर विनय कुमार का नाम सबसे आगे है.

कौन हैं विनय कुमार?: आपको बता दें कि विनय कुमार 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और विभाग में उनकी छवि ईमानदार ऑफिसर की है. विनय कुमार फिलहाल बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी हैं. सूत्र बताते हैं कि राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग के पास विनय कुमार के नाम का प्रस्ताव भेजा था.

रेस में आलोक राज का नाम भी: दावेदारों की सूची में एक नाम आलोक राज का भी है. आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल विजिलेंस ब्यूरो के डीजी हैं. आलोक राज भी मुख्यमंत्री के साहित्यिक अधिकारियों में गिने जाते हैं. आलोक राज बिहार पुलिस में कई महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं.

जल्द ही जारी होगा नोटिफिकेशन: वर्तमान डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी किस ऑफिसर को प्रभार देंगे, इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारीगण भी सरकार की ओर देख रहे हैं. डीजीपी पद को लेकर देर शाम नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.

कैसे होती है नियुक्ति: पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार ने कहा कि डीजीपी पद के लिए बिहार सरकार तीन सीनियर आईपीएस अधिकारी की लिस्ट तैयार करती है. उसे संघ लोक सेवा आयोग के पास भेजा जाता है.

"अनुरोध पत्र में बिहार सरकार किसी खास अधिकारी के बारे में अपना मंतव्य देती है और किसी खास व्यक्ति को डीजीपी बनाने की सिफारिश की जाती है. आमतौर पर संघ लोक सेवा आयोग बिहार सरकार के प्रस्ताव को मान लेती है और सरकार द्वारा भेजे गए नाम पर मुहर लग जाती है."- अमिताभ कुमार, पूर्व आईपीएस

ये भी पढ़ेंः

'क्रिमिनल को नहीं दौड़ाओंगे तो...' : बिहार DGP का एक्शन शुरू, क्राइम कंट्रोल का फॉर्मूला बताया

बिहार के 20 BAS अधिकारी बने IAS, यहां देखें पूरी लिस्ट - BAS officers promotion to IAS

केके पाठक बन सकते हैं बिहार के नए मुख्य सचिव? चर्चा में नीतीश के ये पसंदीदा IAS भी - Bihar Chief Secretary

ABOUT THE AUTHOR

...view details