मुंबई:विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छावा' 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के धांसू टीजर ने पहले ही फैंस के बीच फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है और तभी से दर्शक इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि आखिर ये कब तक रिलीज होगा. लेकिन विक्की कौशल ने दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए इसका जवाब दे दिया है उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. विक्की ने फिल्म से शानदार मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए इसके ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस की है.
'छावा' का मोशन पोस्टर किया रिलीज
विक्की कौशल ने अपनी फिल्म 'छावा' का मोशन पोस्टर रिलीज किया है. शंभाजी महाराज के रूप में विक्की का लुक कमाल का लग रहा है. धांसू म्यूजिक बैकग्राउंड, खतरनाक लुक और तगड़े वीएफएक्स से सजे इस मोशन पोस्टर को देखकर विक्की कौशल की फिल्म देखने की उत्सुकता और बढ़ जाती है.
कब होगा 'छावा' का ट्रेलर रिलीज
विक्की कौशल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 'छावा' का नया पोस्टर और धांसू मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए इसके ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस की. विक्की ने कैप्शन लिखा, 'अग्नि भी वो, पानी भी वो, तूफान भी हो, शेर शिवा का छावा भी हो. छावा का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है. छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में आएगी'.
दर्शकों को पसंद आया टीजर
'छावा' के टीजर को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. टीजर की शुरुआत एक रणभूमि से होती है. बैक ग्राउंड में एक दमदार डायलॉग के साथ 'छत्रपति संभाजी महाराज' के रूप में विक्की कौशल की एंट्री होती है, जो दुश्मनों से युद्ध करते हुए नजर आते हैं. विक्की कौशल को इस अवतार में दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब दर्शक उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
'छावा' एक ऐतिहासिक ड्रामा है. छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है.लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में होंगे. रश्मिका मंदाना फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येशुबाई भोंसले के रोल में होंगी. फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और अक्षय खन्ना अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म छावा 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी.