मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में लूट का मामला सामने आया है. बाइक सवार 9 अपराधियों ने ई-कॉमर्स कंपनी के कार्यालय में लूटपाट मचाया. इस दौरान एक डिलीवरी बॉय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबरा में रविवार की रात की है.
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सुशील कुमार, सिटी एसपी, एसडीपीओ टाऊन 2 विनीता सिन्हा, सदर थानध्यक्ष अश्मित कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया. मौके से कई साक्ष्य एकत्रित किए गए.
4 लाख 93 हजार लूट: घटना को लेकर एसपी ने बताया कि "फ्लिप कार्ट का गोदाम जहां सभी कर्मी कलेक्शन का मिलान कर रहे थे. इसी दौरान शाम लगभग 9:17 बजे बाइक सवार 9 अपराधी पहुंचे थे. सभी हथियार से लैस थे. इन सभी अपराधियों के द्वारा लगभग 4 लाख 93 हजार के आसपास लूटपाट की गयी है."
अलार्म बजने पर चलायी गोली: एसपी ने बताया कि "लूट के दौरान अलार्म बज गया इस कारण एक अपराधी ने डिलिवरी बॉय पर गोली चला दी. डिलिवरी बॉय को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी."
"सीसीटीवी फुटेज और कुछ सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही ही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -सुशील कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
सभी नकाब में थे: मृतक की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत निवासी प्रकाश मिश्रा के रूप में हुई है. कर्मियों ने बताया कि अंजाम देने के बाद अपराधी मधौल फोरलेन की तरफ भागे. सभी अपराधी अपना चेहरा ढके हुए थे, जिस कारण उनका चेहरा साफ साफ नहीं दिखाई दिया. अपराधी आते ही सबसे पहले हथियार के बल पर सभी को बंधक बना लिया.
"अंदर आते ही मेरे पर हथियार भिड़ा दिया और मोबाइल छीन लिया. सभी लोगों को अंदर ले गया. अंदर में सब को बंधक बना दिया. दो अपराधी मिलकर कैश निकाल रहे थे. इसी दौरान एक कर्मी को गोली मार दी गयी. सभी अपराधी की उम्र 20 से 25 साल होगी. सभी नकाब लगाए हुए थे." -विपुल कुमार, कर्मी
कर्मियों से मारपीट: एक कर्मी राजीव कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधी आपस में भोजपुरी भाषाएं बात कर रहे थे. कर्मियों से पैसा के संबंध में पूछने के दौरान कई कर्मियों के साथ मारपीट भी की. मुझे हथियार के बट से मार कर चोटिल कर दिया.
"हमलोग कैश गिन रहे थे. अचानक आया और मोबाइल छीन लिया. कट्टा के बट से सिर पर हमला भी किया. सभी अपराधी हथियार से लैस थे. फायरिंग भी की गयी, इसी दौरान एक डिलीवरी बॉय प्रकाश को गोली लग गयी. 10 मिनट के अंदर सारा कैश लूटकर ले गए." -राजीव कुमार कर्मी
भागने के दौरान बाइक खराब: बताया जा रहा है कि अपराधी तीन बाइक से घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे हुए थे. भागने के दौरान एक बाइक रास्ते में खराब हो गई. बाइक स्टार्ट नहीं होने पर उसे रास्ते में ही छोड़ कर फरार हो गए. एक पैदल भागा और एक दूसरी बाइक पर सवार होकर भाग गया. पुलिस ने बाइक BR 01 DB 8279 को जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें: यूट्यूब देखकर पोती ने रची हत्या की साजिश, पहले मां-बाप के खाने में दी नशे की दवा, फिर दादा को मार डाला