ETV Bharat / state

पटना में भीषण हादसा, टक्कर के बाद ट्रक-ऑटो पुल से नीचे पानी में गिरे, 10 लोगों के मरने की आशंका - PATNA ROAD ACCIDENT

पटना के मसौढ़ी में ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई है. टक्कर के बाद ट्रक-ऑटो पुल से नीचे पानी में गिर पड़ा.

Road Accident In Patna
पटना में भीषण हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2025, 10:59 PM IST

पटना: बिहार के मसौढ़ी में ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई. इस हादसा में कई लोगों के मरने की आशंका व्यक्त की जा रही है. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा बाजार की है. टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क के किनारे पानी भरे गड्डे में गिर गई है. जिससे टेंपो पर सवार तकरीबन 10 से अधिक लोग उसमें दब गए हैं.

"नूरा बाजार के समीप ट्रक और ऑटो में टक्कर हुई है. कई लोग ऑटों में दब गए हैं. कितने लोग घायल और मरे हैं उसकी जांच की जा रही है. अभी स्पष्ट कुछ नहीं हो रहा है." - विजय यादवेंदु, थानाध्यक्ष मसौढ़ी

ट्रक ऑटो पुल से नीचे गिरा: घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची हैं और ट्रक से दबे हुए टेंपो से घायलों अस्पताल में भेजा गया. बताया जाता है कि खराट गांव से प्रत्येक दिन पटना मजदूरी करने के लिए लोग जाते हैं और देर रात को वह अपने घर लौटते हैं. इसी दौरान हादसा हो गया.

"ऑटो ट्रक में टक्कर हुई है. दोनों सड़क किनारे पानी में गिर गया है. ऑटो-ट्रक के नीचे से दबा हुआ है. तकरीबन ऑटो पर 10 लोग थे सभी लोगों की मरने संभावना बताई जा रही है." -राजीव सिंह, स्थानीय

सभी मृतकों की पहचान हो गई है. मृतको में चार डोरी पर गांव के, दो मृतक बेगमचक गांव के और एक मृतक हासाडीह गांव के बताए जा रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रही. मौके पर पहुंचीं विधायक रेखा देवी ने फोन के जरिए जिलाधिकारी से बात की है और मृतक के परिजनों से 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है.


ये भी पढ़ें : आरा में ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और खलासी की जिंदा जलकर मौत

ये भी पढ़ें : आरा में बड़ा हादसा, सोन नदी में एक ही परिवार के 5 बच्चे डूबे

ये भी पढ़ें : आरा में ऑटो और कार की टक्कर, होमगार्ड और राहगीर की मौत

पटना: बिहार के मसौढ़ी में ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई. इस हादसा में कई लोगों के मरने की आशंका व्यक्त की जा रही है. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा बाजार की है. टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क के किनारे पानी भरे गड्डे में गिर गई है. जिससे टेंपो पर सवार तकरीबन 10 से अधिक लोग उसमें दब गए हैं.

"नूरा बाजार के समीप ट्रक और ऑटो में टक्कर हुई है. कई लोग ऑटों में दब गए हैं. कितने लोग घायल और मरे हैं उसकी जांच की जा रही है. अभी स्पष्ट कुछ नहीं हो रहा है." - विजय यादवेंदु, थानाध्यक्ष मसौढ़ी

ट्रक ऑटो पुल से नीचे गिरा: घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची हैं और ट्रक से दबे हुए टेंपो से घायलों अस्पताल में भेजा गया. बताया जाता है कि खराट गांव से प्रत्येक दिन पटना मजदूरी करने के लिए लोग जाते हैं और देर रात को वह अपने घर लौटते हैं. इसी दौरान हादसा हो गया.

"ऑटो ट्रक में टक्कर हुई है. दोनों सड़क किनारे पानी में गिर गया है. ऑटो-ट्रक के नीचे से दबा हुआ है. तकरीबन ऑटो पर 10 लोग थे सभी लोगों की मरने संभावना बताई जा रही है." -राजीव सिंह, स्थानीय

सभी मृतकों की पहचान हो गई है. मृतको में चार डोरी पर गांव के, दो मृतक बेगमचक गांव के और एक मृतक हासाडीह गांव के बताए जा रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रही. मौके पर पहुंचीं विधायक रेखा देवी ने फोन के जरिए जिलाधिकारी से बात की है और मृतक के परिजनों से 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है.


ये भी पढ़ें : आरा में ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और खलासी की जिंदा जलकर मौत

ये भी पढ़ें : आरा में बड़ा हादसा, सोन नदी में एक ही परिवार के 5 बच्चे डूबे

ये भी पढ़ें : आरा में ऑटो और कार की टक्कर, होमगार्ड और राहगीर की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.