छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं से ग्रामीण नाखुश, स्वास्थ्य मंत्री को कांग्रेस ने घेरा - HEALTH FACILITIES IN CHHATTISGARH

मनेंद्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खराब स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी नाराजगी है.

Villagers upset with health facilities
स्वास्थ्य सुविधाओं से ग्रामीण परेशान (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2025, 8:45 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 की जीत के बाद मनेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से निर्वाचित श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए. उनके स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद मनेंद्रगढ़ की जनता को उम्मीद थी कि क्षेत्र में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा. लेकिन वर्तमान स्थिति उसके ठीक विपरीत नजह आ रही है. स्वास्थ्य मंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद यहां स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर लागातार सवाल उठ रहे हैं.

मनेंद्रगढ़ सीएचसी में स्थिति बदहाल : एमसीबी जिला मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में इलाज कराने आए ग्रामीणों का कहना है कि यहां की स्थिति बदहाल है. अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, जरूरी दवाइयों की अनुपलब्धता और साफ-सफाई का अभाव है. प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को पुरुषों के शौचालय का इस्तेमाल करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. महिला वार्ड में बने शौचालय पर ताला लगा है, जिससे महिलाएं असहाय महसूस कर रही हैं.

स्वास्थ्य सुविधाओं कतो लेकर ग्रामीण नाराज (ETV Bharat Chhattisgarh)

मंत्री और कलेक्टर एक बार इस अस्पताल के शौचालय का इस्तेमाल करके देखें तो शायद उन्हें स्थिति की गंभीरता समझ आएगी. अस्पताल बाहर से चमचमाता है, लेकिन अंदर की हालत बेहद खराब है : ग्रामीण महिला

"अस्पताल में डॉक्टरों की कमी":कछौड़ गांव के कमलेश कुमार अपनी पत्नी को प्रसव कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ लेकर आए थे. यहां अस्पताल की अव्यवस्थाओं को देखकर वह निराश है. कमलेश ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है और जो सुविधाएं एक साधारण अस्पताल में मिलनी चाहिए, वे यहां पूरी तरह नदारद हैं.

कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री पर उठाए सवाल : जहां एक तरफ सरकार महिला सुरक्षा के दावे करती है. वहीं, दूसरी ओर अस्पतालों में महिलाओं की गरिमा खतरे में है. शौचालय की सुविधा नहीं होने की वजह से महिलाओं को पुरुषों के शौचालय का ही इस्तेमाल करना पड़ रहा है. कई बार स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि पुरुष और महिलाएं एक साथ शौचालय में पहुंच जाते हैं. कांग्रेस के किसान जिलाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने सीधे स्वास्थ्य मंत्री की कार्यशैली पर ही सवाल उठाया है.

स्वास्थ्य मंत्री को अपने गृह जिले की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का अंदाजा नहीं है. जब मंत्री के क्षेत्र का ये हाल है, तो छत्तीसगढ़ के बाकी जिलों की स्थिति कैसी होगी : उपेंद्र द्विवेदी, जिलाध्यक्ष, किसान कांग्रेस

स्वास्थ्य सुविधाओं पर बीएमओ का अजीब बयान : जब इस मामले पर बीएमओ एसके सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बचाव में अजीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि महिला शौचालय खराब है. यहां ताला इसलिए लगाया गया है, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति इसका दुरुपयोग ना करे.

महिला वार्ड का शौचालय निर्माणाधीन है. निर्माण एजेंसी को काम पूरा करने के लिए रिमाइंडर भेजा गया है. जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा : एसके सिंह, बीएमओ, मनेंद्रगढ़

महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में रात के समय सुरक्षा के लिए कोई गार्ड तैनात नहीं है. महिलाओं से जुड़ी घटनाओं के सामने आने के बावजूद जिला प्रशासन इस पर गंभीर नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह असंवेदनशील है. अब देखना है कि स्वास्थ्य मंत्री और प्रशासन इन समस्याओं का समाधान करेंगे या जनता इसी तरह परेशान होती रहेगी.

छत्तीसगढ़ के भांचा राम की प्रतिमा निर्माण पर आर्थिक संकट, मूर्तिकार ने रोका काम, जानिए वजह
बिलासपुर के किसान परिवार को दिल्ली से आमंत्रण, गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे शामिल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नया रिकार्ड के करीब, 295 दिनों में 200 मिलियन टन लदान का आंकड़ा पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details