कवर्धा: आज के दौर में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. हर किसी पढ़े लिखे युवा युवती को एक अदद नौकरी की चाह होती है. जहां भी वैकेंसी निकलती है. युवा वहां पर नौकरी के लिए आवेदन करते हैं. ऐसे में हम आपको छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आई वैकेंसी के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां किस पद पर नौकरी निकली है. कैसे आवेदन करना है. कहां आवेदन से जुड़ी ज्यादा जानकारी मिलेगी. यह सब जानकारी इस खबर में आपको मिलेगी.
कवर्धा आईटीआई में निकली वैकेंसी: कवर्धा के सरकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए वैकेंसी आई है. यह शासकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था कवर्धा के पिपरिया में स्थित है. इस संस्थान में वैकेंसी आई है. यह नौकरी कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद पर निकली है. पद का नाम कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिक असिस्टेंट है. इसे शॉर्ट फॉर्म में कोपा भी कहा जाता है.
कवर्धा में आई वैकेंसी से जुड़ी पूरी जानकारी | |
किस संस्था में वैकेंसी: सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कवर्धा पोस्ट का नाम: कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) पोस्ट की संख्या: 01 पद आवेदन का माध्यम: ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 10 मार्च 2025 कहां मिलेगी ज्यादा जानकारी: www.kawardha.gov.in |
क्या है योग्यता?: कवर्धा में आई इस वैकेंसी के लिए क्या योग्यता मांगी गई है. आवेदक या आवेदिका मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल या पुरानी ग्यारहवीं या उसके समतुल्य की परीक्षा पास किए हुए हो. इसके अलावा सम्बधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से प्रमाण पत्र हासिल किया हुआ हो. राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से भी सर्टिफिकेट हासिल करने वाले युवक युवती आवेदन कर सकते हैं. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या डीओई लेवल का सर्टिफिकेट हो. इस पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. इसे जुड़ी जानकारी कवर्धा जिला प्रशासन की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.