ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, पहले दिन क्या होगा खास ? - BUDGET SESSION OF CG

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत 24 फरवरी से हो रही है. विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने इसकी जानकारी दी है.

BUDGET SESSION OF CG
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 23, 2025, 6:49 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ने बजट सत्र की शुरुआत को लेकर रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. रमन सिंह ने कहा कि यह बजट सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा. यह छठवीं विधानसभा का पांचवा सत्र है. इस सत्र के दौरान कूल 17 बैठकें होंगी. इस सत्र में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे. 3 मार्च को बजट पेश किया जाएगा.

बजट सत्र में कितने सवाल लगाए गए: इस बजट सत्र में विधानसभा सदस्यों ने कुल 2367 सवाल लगाए हैं. इन सवालों में 1230 तारांकित और 1147 अतारांकित प्रश्न लगाए गए हैं. रमन सिंह ने इस दौरान बताया कि सभी विधानसभा के सदस्यों को आईआईएम में दो दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाएगा. विधानसभा को पूर्णतः डिजिटलाइजेशन करने की तैयारी है. आईआईएम के प्रशिक्षण के बाद जरूरत के मुताबिक विधायकों की टीम बनाकर प्रशिक्षण के लिए लंदन और सिंगापुर ले जाने पर भी विचार किया जा रहा है.

रमन सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV BHARAT)

बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसी दिन अभिभाषण के बाद सभी सदस्य निर्माणाधीन नए विधानसभा परिसर का निरीक्षण करने भी जाएंगे- डॉक्टर रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़

बीजेपी ने लगाई है हैट्रिक: डॉक्टर रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में हैट्रिक लगाई है. निकाय चुनाव में ऐतिहासिक रिजल्ट आया है. सीएम साय ने मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में बेहतर काम किया है. मोदी की गारंटी को तेजी से लागू किया जा रहा है. मेरा विपक्ष से आग्रह है कि वे सदन की कार्यवाही में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें. सदन की कार्यवाही का उपयोग करें. सदन में ज्यादा सक्रिय रहेंगे तो बेहतर होगा.

दुर्ग के धमधा में गांव की सरकार चुनने के लिए वोटरों का जोश हाई

दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित बुरगुम में पहली बार पंचायत चुनाव, लोगों ने विकास के लिए की वोटिंग

जांजगीर चांपा पंचायत चुनाव रिजल्ट, जानिए अब तक किस पार्टी का रहा कब्जा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ने बजट सत्र की शुरुआत को लेकर रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. रमन सिंह ने कहा कि यह बजट सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा. यह छठवीं विधानसभा का पांचवा सत्र है. इस सत्र के दौरान कूल 17 बैठकें होंगी. इस सत्र में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे. 3 मार्च को बजट पेश किया जाएगा.

बजट सत्र में कितने सवाल लगाए गए: इस बजट सत्र में विधानसभा सदस्यों ने कुल 2367 सवाल लगाए हैं. इन सवालों में 1230 तारांकित और 1147 अतारांकित प्रश्न लगाए गए हैं. रमन सिंह ने इस दौरान बताया कि सभी विधानसभा के सदस्यों को आईआईएम में दो दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाएगा. विधानसभा को पूर्णतः डिजिटलाइजेशन करने की तैयारी है. आईआईएम के प्रशिक्षण के बाद जरूरत के मुताबिक विधायकों की टीम बनाकर प्रशिक्षण के लिए लंदन और सिंगापुर ले जाने पर भी विचार किया जा रहा है.

रमन सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV BHARAT)

बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसी दिन अभिभाषण के बाद सभी सदस्य निर्माणाधीन नए विधानसभा परिसर का निरीक्षण करने भी जाएंगे- डॉक्टर रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़

बीजेपी ने लगाई है हैट्रिक: डॉक्टर रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में हैट्रिक लगाई है. निकाय चुनाव में ऐतिहासिक रिजल्ट आया है. सीएम साय ने मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में बेहतर काम किया है. मोदी की गारंटी को तेजी से लागू किया जा रहा है. मेरा विपक्ष से आग्रह है कि वे सदन की कार्यवाही में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें. सदन की कार्यवाही का उपयोग करें. सदन में ज्यादा सक्रिय रहेंगे तो बेहतर होगा.

दुर्ग के धमधा में गांव की सरकार चुनने के लिए वोटरों का जोश हाई

दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित बुरगुम में पहली बार पंचायत चुनाव, लोगों ने विकास के लिए की वोटिंग

जांजगीर चांपा पंचायत चुनाव रिजल्ट, जानिए अब तक किस पार्टी का रहा कब्जा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.