सरगुजा/बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. सरगुजा संभाग में भी लोगों ने बढ़ चढ़कर ग्राम सरकार के गठन और चयन में अपनी भूमिका निभाई. सरगुजा में बतौली और लुंड्रा ब्लॉक में तीसरे चरण का मतदान हुआ. वोटर लाइन में लगकर वोटिंग सेंटर्स में वोट करते दिखे. बैगापारा, बेलकोटा, कुनकुरी कला , हाई स्कूल सेदम, मिडिल स्कूल झकरी पारा और बरगीडीह में चुनाव कार्य पूरा हुआ.
बलरामपुर में विजयी प्रत्याशियों को मिला प्रमाण पत्र: बात करें बलरामपुर की तो यहां पर विकासखंड के दो जिला पंचायत क्षेत्रों में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपा गया. प्रत्याशी धीरज सिंह देव और अनीता मरकाम को रविवार को प्रमाण पत्र दिए गए.
कलेक्टर कार्यालय में बांटे गए प्रमाण पत्र: बलरामपुर विकासखंड के तहत जिला पंचायत क्षेत्र तातापानी और कपिलदेवपुर से जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र मिला. इसमें धीरज सिंहदेव और अनीता मरकाम को रिटर्निंग ऑफिसर नयनतारा सिंह तोमर ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा.
जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता को देते हैं. जिनके आशीर्वाद से यह इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है. इस चुनाव में मैंने कोई प्रचार नहीं किया. एक दिन भी अपने घर से बाहर नहीं निकला. क्षेत्र की जनता ने ही यह चुनाव लड़ा है. इसलिए यह जीत मेरी नहीं पूरे क्षेत्र की जनता की है.- धीरज सिंह देव, विजयी प्रत्याशी, तातापानी वार्ड क्रमांक, 8
जनता ने मुझे आशीर्वाद देकर जिताया है. मैं जनता के लिए समर्पित रहूंगी. क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी की बेहतर सुविधा के लिए काम करूंगी. जीत का पूरा श्रेय जनता को देती हूं- अनीता मरकाम, नवनिर्वाचित सदस्य, कपिलदेवपुर, वार्ड क्रमांक 7
इस तरह सरगुजा संभाग में अब पंचायत चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. अब देखना होगा कि यहां से जीते प्रत्याशी कैसे गांव की सरकार को चलाते हैं.