थराली:सड़क निर्माण को लेकर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का घेराव किया गया है. दरअसल शुक्रवार की देर शाम सांसद तीरथ सिंह रावत, विधायक भूपाल राम टम्टा और जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह रावत लोल्टी- मालबज्वाड़ मोटरमार्ग के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे. तभी लोल्टी से ग्वाड़ो तोक तक स्वीकृति मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे लगाए और सांसद का घेराव किया.
सांसद तीरथ सिंह रावत ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन:प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ग्राम प्रधान लोल्टी द्वारा एनओसी नहीं दिए जाने के कारण सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. जिस पर सांसद ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीण नहीं मानें और नारेबाजी करते रहे. नारेबाजी के बीच सांसद तीरथ सिंह रावत ने लोल्टी-मालबज्वाड़ मोटरमार्ग के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास किया और ग्वालदम के लिए रवाना हो गए.