रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवल की एक महिला को गुलदार ने निवाला बना दिया. महिला घर से कुछ दूरी पर अपने खेतों में घास काटने गई थी. तभी घात लगाए गुलदार ने अचानक हमला कर दिया. हमला करने के बाद गुलदार महिला को चार से पांच खेतों तक घसीटकर ले गया. जब तक गांव के अन्य लोग वहां पहुंचते, तब तक महिला की जान जा चुकी थी. दो महीने के अंतराल पर गुलदार ग्राम पंचायत देवल की 3 महिलाओं पर जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर चुका है.
जानकारी के मुताबिक, 25 फरवरी की शाम करीब पांच बजे के आसपास घर से कुछ दूर खेतों में घास लेने गई देवल गांव की सर्वेश्वरी देवी पत्नी इन्द्र दत्त उनियाल (उम्र 77 वर्ष) पर घात लगाए गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया. हमला करने के बाद गुलदार महिला को चार से पांच खेतों तक घसीटकर ले गया. आस-पास मौजूद महिलाओं ने खौफनाक नजरा देखा तो वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी. जब तक अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचते, तब तक महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. तीन दिन के भीतर गुलदार ने दूसरी महिला पर हमला किया है. ग्रामीणों की मानें तो गांव में दो गुलदार एक साथ घूम रहे हैं. बीते तीन महीनों से गांव में गुलदार का आतंक है. गुलदार के चार हमलों में ग्रामीण महिलाएं घायल हुई, लेकिन पांचवें हमले में गुलदार ने महिला को मौत घाट उतार दिया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग डर के साए में हैं.
पहले चार महिलाओं पर गुलदार कर चुका हमला: एक दिन पहले ही ग्रामीणों ने वन विभाग कार्यालय जखोली में धरना-प्रदर्शन कर गुलदार को पकड़ने की मांग की थी. गुलदार को पकड़ने को लेकर वन विभाग की लापरवाही भी सामने आई है. जब चार महिलाओं पर गुलदार पहले ही हमला कर चुका था तो इस बीच गुलदार को मारने के प्रयास नहीं किए गए. सिर्फ पिंजरा लगाकर इतिश्री की गई, लेकिन गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हो पाया और क्षेत्र में ही घूमता रहा.
क्या बोले ग्रामीण? ग्राम प्रधान शम्भू प्रसाद उनियाल ने कहा कि गुलदार को शूट करने की मांग को लेकर ग्रामीण लंबे समय से वन विभाग से अपील कर रहे हैं. ग्रामीणों की मांग को अनदेखा करने से आज एक ग्रामीण महिला को मौत का शिकार होना पड़ा है. महिला की मौत से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है. जबकि, महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरूरत है. अभी गुलदार ने देवल गांव में घटना को अंजाम दिया है. ग्रामीणों ने बताया है कि क्षेत्र में दो गुलदार घूम रहे हैं. ऐसे में क्षेत्र के लोगों को अपनी जान की सुरक्षा को लेकर सजग रहना होगा. वन विभाग की ओर से जल्द ही मामले में त्वरित कार्रवाई की जा रही है.- किशोर चंद्र नैनवाल, उप वन क्षेत्राधिकारी
देवल गांव पहुंचे दो शूटर: वहीं, रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि आदमखोर गुलदार को शूट करने को लेकर देहरादून और पौड़ी से दो शूटर देवल गांव पहुंच गए हैं. जल्द ही गुलदार को शूट कर ग्रामीणों को राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-