ETV Bharat / sports

IPL 2025: वेंकटेश अय्यर बनेंगे KKR के कप्तान? कहा- 'मैं निश्चित रूप से जिम्मेदारी निभाऊंगा' - VENKATESH IYER ON KKR CAPTAINCY

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बनने को लेकर वेंकटेश अय्यर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस पद की जिम्मेदारी निभाने की बात कही है.

Venkatesh Iyer
वेंकटेश अय्यर (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 25, 2025, 10:15 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए उतरेगी, लेकिन केकेआर को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स के कप्तान बन चुके हैं. ऐसे में केकेआर को अपने लिए नया कप्तान तलाशना है.

कौन होगा कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अभी तक अपने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है. टीम में कप्तानी के दावेदार अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह है. इन सभी में से रहाणे और वेंकटेश अय्यर के नाम कप्तानी की रेस में सामने आ रहे हैं. ऐसे में केकेआर की कप्तानी को लेकर वेंकटेश अय्यर का बड़ा बयान सामने आया है.

Venkatesh Iyer
वेंकटेश अय्यर (ANI Photo)

आपको बता दें कि, कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को रिटेन नहीं किया था. इसके बाद उन्होंने नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा. उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ कप्तानी को लेकर बात की है और अपने विचार साझा किए हैं.

वेंकटेश अय्यर जिम्मेदारी संभालने को पूरी तरह तैयार
अय्यर ने कहा, 'मैंने हमेशा यह कहा है कि कप्तानी बस एक पद है, मैं लीडरशिप पर भरोसा करता हूं. यह एक बड़ी भूमिका है. कई बार कप्तानी ना होते हुए भी आप ड्रेसिंग रूम के लीडर हो सकते हैं. आपको इसके लिए उदाहरण सेट करने पड़ते हैं. आपको मैदान और मैदान से बाहर एक अच्छा रोल मॉडल बनना पड़ता है'.

उन्होंने आगे कहा, 'मध्य प्रदेश की टीम का मैं कप्तान नहीं हूं, लेकिन मैं वहां यही कर रहा हूं. वहां मेरी राय को सराहा जाता है. मैं हमेशा से ऐसा व्यक्ति ही बनना चाहता हूं. अगर कप्तानी मेरे पास आती है, मैं निश्चित रूप से उसे निभाऊंगा. ऐसा कोई कारण नहीं है कि मैं इस भूमिका को ना स्वीकारूं'.

Venkatesh Iyer
वेंकटेश अय्यर (ANI Photo)

अय्यर ने 2021 में आईपीएल डेब्यू किया था और तब से वह शीर्ष से निचले क्रम तक खेलते हुए उनके लिए 137 के स्ट्राइक रेट से 51 मैचों में 1326 रन बना चुके हैं. उनके लिए आईपीएल में 3 विकेट भी दर्ज हैं. अब आईपीएल 2025 में वह केकेआर के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड ने चला बड़ा दांव, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इस स्टार स्पिनर की कराई टीम में एंट्री

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए उतरेगी, लेकिन केकेआर को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स के कप्तान बन चुके हैं. ऐसे में केकेआर को अपने लिए नया कप्तान तलाशना है.

कौन होगा कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अभी तक अपने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है. टीम में कप्तानी के दावेदार अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह है. इन सभी में से रहाणे और वेंकटेश अय्यर के नाम कप्तानी की रेस में सामने आ रहे हैं. ऐसे में केकेआर की कप्तानी को लेकर वेंकटेश अय्यर का बड़ा बयान सामने आया है.

Venkatesh Iyer
वेंकटेश अय्यर (ANI Photo)

आपको बता दें कि, कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को रिटेन नहीं किया था. इसके बाद उन्होंने नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा. उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ कप्तानी को लेकर बात की है और अपने विचार साझा किए हैं.

वेंकटेश अय्यर जिम्मेदारी संभालने को पूरी तरह तैयार
अय्यर ने कहा, 'मैंने हमेशा यह कहा है कि कप्तानी बस एक पद है, मैं लीडरशिप पर भरोसा करता हूं. यह एक बड़ी भूमिका है. कई बार कप्तानी ना होते हुए भी आप ड्रेसिंग रूम के लीडर हो सकते हैं. आपको इसके लिए उदाहरण सेट करने पड़ते हैं. आपको मैदान और मैदान से बाहर एक अच्छा रोल मॉडल बनना पड़ता है'.

उन्होंने आगे कहा, 'मध्य प्रदेश की टीम का मैं कप्तान नहीं हूं, लेकिन मैं वहां यही कर रहा हूं. वहां मेरी राय को सराहा जाता है. मैं हमेशा से ऐसा व्यक्ति ही बनना चाहता हूं. अगर कप्तानी मेरे पास आती है, मैं निश्चित रूप से उसे निभाऊंगा. ऐसा कोई कारण नहीं है कि मैं इस भूमिका को ना स्वीकारूं'.

Venkatesh Iyer
वेंकटेश अय्यर (ANI Photo)

अय्यर ने 2021 में आईपीएल डेब्यू किया था और तब से वह शीर्ष से निचले क्रम तक खेलते हुए उनके लिए 137 के स्ट्राइक रेट से 51 मैचों में 1326 रन बना चुके हैं. उनके लिए आईपीएल में 3 विकेट भी दर्ज हैं. अब आईपीएल 2025 में वह केकेआर के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड ने चला बड़ा दांव, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इस स्टार स्पिनर की कराई टीम में एंट्री
Last Updated : Feb 25, 2025, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.