रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के सितारगंज थाना पुलिस ने शौक पूरा करने और जुआ खेलने के लिए बंद घरों में चोरी करने वाले एक आरोपी को कार समेत गिरफ्तार किया. आरोपी से सितारगंज पुलिस ने चार लाख की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए. आरोपी अपने साथी के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देता था और सामान बेचकर जुआ और अन्य शौक पूरा करता था. आरोपी के खिलाफ उधम सिंह नगर समेत हल्द्वानी थाने में 6 मुकदमे दर्ज है. आरोपी पूर्व में चोरी की घटना में जेल जा चुका है.
पुलिस के मुताबिक, 8 फरवरी को संदीप बूधानी निवासी बिजली कॉलोनी थाना सितारगंज ने तहरीर दी थी कि 7 फरवरी की दोपहर वह हल्द्वानी गए हुए थे. लौटते वक्त वह अपने शक्तिफार्म सितारगंज रिश्तेदार के घर रुक गए. 8 फरवरी की सुबह जब वह घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ मिला. अंदर कमरे में सभी लॉकर टूटे हुए मिले. लॉकरों में रखे गए 7 से 8 लाख रुपए, सोने चांदी की ज्वेलरी गायब थी. जिसके बाद वादी द्वारा पुलिस को तहरीर सौंपकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया. इस दौरान टीम ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर एक संदिग्ध को चिह्नित किया.
वहीं, 24 फरवरी की देर रात सितारगंज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला संदिग्ध आरोपी नकटपुरा चौराहा सरकड़ा सितारगंज में देखा गया है. जिसपर टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी को घटना में इस्तेमाल की गई कार के साथ हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अंकित मिश्रा उर्फ सोनू निवासी भोजपुर पोस्ट शाहपुर खितौआ थाना कटरा जिला शाहजहापुर उत्तर प्रदेश बताया. कार की तलाशी में एक बैग से चोरी का माल और चार लाख रुपए बरामद हुए.
आरोपी ने बताया कि वह जुआ खेलने का आदी है. पैसे खत्म होने पर वह साथी शुभम उर्फ आदित्य के साथ मिलकर नकबजनी कर चोरी करता है. इससे पूर्व भी वह शुभम उर्फ आदित्य के साथ मिलकर कई बार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए जेल जा चुका है. आरोपी के खिलाफ रुद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर और सितारगंज में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है. फिलहाल दूसरे आरोपी शुभम की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ेंः ATM तोड़ चोरी करने का प्रयास, पुलिस ने आरोपी को दबोचा