हरिद्वार: आगामी वर्ष 2027 में अर्धकुंभ का आयोजन होना है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रयागराज महाकुंभ से हरिद्वार में होने जा रहे अर्धकुंभ को कुंभ के रूप में भव्य और दिव्य मनाने की घोषणा की जा चुकी है. जिसको लेकर आज गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने जिले के अधिकारियों के साथ एक बैठक ली. बैठक में उन्होंने सभी विभागों की प्राइमरी तैयारियों के विषय में जानकारी ली.
विनय शंकर पांडे ने बताया कि जिस तरह से खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आगामी अर्धकुंभ को भव्य रूप से कुंभ के रूप में मनाए जाने की घोषणा की जा चुकी है. उसी क्रम में आज उनके द्वारा हरिद्वार जिले के अधिकारियों के साथ बैठक ली गई थी. जिसमें कुंभ को भव्य रूप से मनाने के लिए सभी विभागों को युद्ध स्तर से तैयारियों में जुट जाने के लिए बोला गया है. उन्होंने बताया कि बैठक में कई विचार आए हैं. जिसमें कुंभ से पहले शहर के बाहर लगभग 15 - 15 किलोमीटर दूर 15 -15 हजार वाहनों की पार्किंग बनाई जाए, जहां से शटल सर्विस के माध्यम से हर 2 मिनट पर यात्रियों को शहर में लाया जाए, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रही.
विनय शंकर पांडे ने बताया कि आज की बैठक में कई और सुझाव भी सामने आए हैं. जिसमें किस तरह से क्राउड मैनेजमेंट पर कंट्रोल किया जाए मुख्य सुझाव है. बैठक में धर्मनगरी में आने वाले तीर्थ यात्रियों को किस तरह से सरल व सुगम व्यवस्था दी जाए और उनकी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए. इसको लेकर आईजी गढ़वाल और प्रशासनिक के अधिकारियों से वार्तालाप की गई. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हम सभी में सुझावों को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष जाएंगे और जो घोषणा प्रयागराज कुंभ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की है, उसे दिव्य और भव्य कुंभ बनाकर उत्तराखंड में भी दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें-