मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में खूंखार का डर लोगों को सता रहा है. जिले के संग्रामपुर प्रखंड के मधुबनी पंचायत में तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है. सूचना मिलने के बाद से मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए के पगमार्ग से उसकी तलाश में जुट गई है. डर के मारे ग्रामीण घरों से बाहर निकलने को तौयार नहीं हैं, वो रातभर लाठी-डंडा लेकर जाग रहे हैं.
कहां नजर आया तेंदुआ?:बता दें कि ग्रामीणों की सूचना पर आई वन विभाग की टीम को अभी तक तेंदुआ नजर नहीं आया है. वहीं घास पर पगमार्क होने के कारण जानवर की पहचान नहीं हो पा रही है. हालांकि ग्रामीणों को आशंका है कि तेंदुआ गांव में ही कहीं छुपा है. मिली जानकारी के अनुसार पहली बार मंगलवार की रात मधुबनी पंचायत के वार्ड नंबर तीन के दरियापुर गांव के रहने वाले मोनाफ खान के बरामदे पर तेंदुए को देखा गया था.
कहां छुपा है खूंखार?: मोनाफ खान के घर के बाहर तेंदुए को देख लोग दहशत में आ गए. वहीं घरवालों ने खुद को घर के अंदर कैद कर लिया और शोर मचाने लगे. एक ग्रामीण ने बताया कि करीब रात के 10 से 11 बजे पास की बांस की झाड़ियों में लोगों ने तेंदुए को देखा था. ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर उसे भगाने की कोशिश भी की. लेकिन वो वहीं छुप गया. उसके बाद सुबह जब हम लोगों ने देखा तो वो वहां पर नहीं था. बुधवार को भी एक ग्रामीण महिला ने तेंदुए के देखे जाने का दावा किया, जिसके बाद से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है.