ETV Bharat / sports

रविंद्र जडेजा विवाद: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लगी मिर्ची, अंग्रेजी नहीं बल्कि हिंदी में जवाब देकर कंगारुओं को किया हैरान - RAVINDRA JADEJA CONTROVERSY

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले विवादों में घिर गए हैं. उनको ऑस्ट्रेलिया में हिंदी बोलना भारी पड़ा है.

Ravindra Jadeja press conference controversy
रविंद्र जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 11 hours ago

नई दिल्ली: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न का मौसम गर्म हो रहा है. कुछ दिन पहले विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से नाराज हो गए थे क्योंकि मीडिया ने उनके बच्चों की बिना अनुमति के तस्वीरें ली थीं. उन्होंने अपना गुस्सा मेलबर्न हवाई अड्डे पर निकाला था. इस बार रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के सामने विवाद में फंस गए है. बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने शनिवार को एमसीजी में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को अंग्रेजी में इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया, जिससे विवाद छिड़ गया है.

रविंद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलिया मीडिया से हुआ विवाद
रविंद्र जडेजा को शनिवार को अभ्यास के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पत्रकारों को इंटरव्यू देना था, जहां भारतीय मीडिया के साथ-साथ आस्ट्रेलियाई मीडिया भी मौजूद थी. लेकिन 9 न्यूज मेलबर्न की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को निराश किया. उन्होंने एमसीजी में मौजूद भारतीय मीडिया को हिंदी में इंटरव्यू दिया था. जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुरोध के बावजूद अंग्रेजी में इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया और मैदान छोड़कर चले गए.

वहां मौजूद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जडेजा के व्यवहार पर निराशा व्यक्त की थी, इसके बाद स्थिति तब और खराब हो गई जब भारतीय टीम मैनेजर अजी का मीडिया से विवाद हो गया. भारतीय टीम मैनेजर ने कहा कि जडेजा अब और किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाएंगे क्योंकि टीम बस रवाना हो चुकी है. पूरी घटना स्थानीय मीडिया द्वारा कैमरे में कैद कर ली गई. वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है.

विराट कोहली के साथ भी हुआ था विवाद
भारतीय टीम पिछले गुरुवार को ब्रिस्बेन से रवाना होकर मेलबर्न पहुंची थी. उस दिन विराट कोहली का एयरपोर्ट पर एक ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार से झगड़ा हो गया था. भारतीय क्रिकेटर ने आरोप लगाया है कि मीडिया ने उनकी अनुमति के बिना उनके बच्चों की तस्वीरें खींच ली हैं. घटना का विरोध करते हुए कोहली ने कहा, 'मैं हमेशा अपने बच्चों को निजी रखना पसंद करता हूं. इसलिए आप मुझे बताए बिना उनका वीडियो नहीं बना सकते हैं'. कुल मिलाकर, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न में मैदान के बाहर की घटनाएं हलचल पैदा कर रही हैं. 5 मैचों की सीरीज फिलहाल तीन टेस्ट मैचों के बाद 1-1 से बराबर है.

ये खबर भी पढ़ें : क्या बॉक्सिंग डे टेस्ट में जमकर गरजेगा इस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला, 2 शतक ठोक मचा चुका है हल्ला

नई दिल्ली: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न का मौसम गर्म हो रहा है. कुछ दिन पहले विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से नाराज हो गए थे क्योंकि मीडिया ने उनके बच्चों की बिना अनुमति के तस्वीरें ली थीं. उन्होंने अपना गुस्सा मेलबर्न हवाई अड्डे पर निकाला था. इस बार रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के सामने विवाद में फंस गए है. बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने शनिवार को एमसीजी में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को अंग्रेजी में इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया, जिससे विवाद छिड़ गया है.

रविंद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलिया मीडिया से हुआ विवाद
रविंद्र जडेजा को शनिवार को अभ्यास के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पत्रकारों को इंटरव्यू देना था, जहां भारतीय मीडिया के साथ-साथ आस्ट्रेलियाई मीडिया भी मौजूद थी. लेकिन 9 न्यूज मेलबर्न की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को निराश किया. उन्होंने एमसीजी में मौजूद भारतीय मीडिया को हिंदी में इंटरव्यू दिया था. जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुरोध के बावजूद अंग्रेजी में इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया और मैदान छोड़कर चले गए.

वहां मौजूद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जडेजा के व्यवहार पर निराशा व्यक्त की थी, इसके बाद स्थिति तब और खराब हो गई जब भारतीय टीम मैनेजर अजी का मीडिया से विवाद हो गया. भारतीय टीम मैनेजर ने कहा कि जडेजा अब और किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाएंगे क्योंकि टीम बस रवाना हो चुकी है. पूरी घटना स्थानीय मीडिया द्वारा कैमरे में कैद कर ली गई. वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है.

विराट कोहली के साथ भी हुआ था विवाद
भारतीय टीम पिछले गुरुवार को ब्रिस्बेन से रवाना होकर मेलबर्न पहुंची थी. उस दिन विराट कोहली का एयरपोर्ट पर एक ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार से झगड़ा हो गया था. भारतीय क्रिकेटर ने आरोप लगाया है कि मीडिया ने उनकी अनुमति के बिना उनके बच्चों की तस्वीरें खींच ली हैं. घटना का विरोध करते हुए कोहली ने कहा, 'मैं हमेशा अपने बच्चों को निजी रखना पसंद करता हूं. इसलिए आप मुझे बताए बिना उनका वीडियो नहीं बना सकते हैं'. कुल मिलाकर, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न में मैदान के बाहर की घटनाएं हलचल पैदा कर रही हैं. 5 मैचों की सीरीज फिलहाल तीन टेस्ट मैचों के बाद 1-1 से बराबर है.

ये खबर भी पढ़ें : क्या बॉक्सिंग डे टेस्ट में जमकर गरजेगा इस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला, 2 शतक ठोक मचा चुका है हल्ला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.