नई दिल्ली: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न का मौसम गर्म हो रहा है. कुछ दिन पहले विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से नाराज हो गए थे क्योंकि मीडिया ने उनके बच्चों की बिना अनुमति के तस्वीरें ली थीं. उन्होंने अपना गुस्सा मेलबर्न हवाई अड्डे पर निकाला था. इस बार रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के सामने विवाद में फंस गए है. बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने शनिवार को एमसीजी में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को अंग्रेजी में इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया, जिससे विवाद छिड़ गया है.
रविंद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलिया मीडिया से हुआ विवाद
रविंद्र जडेजा को शनिवार को अभ्यास के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पत्रकारों को इंटरव्यू देना था, जहां भारतीय मीडिया के साथ-साथ आस्ट्रेलियाई मीडिया भी मौजूद थी. लेकिन 9 न्यूज मेलबर्न की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को निराश किया. उन्होंने एमसीजी में मौजूद भारतीय मीडिया को हिंदी में इंटरव्यू दिया था. जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुरोध के बावजूद अंग्रेजी में इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया और मैदान छोड़कर चले गए.
Pressure is intensifying on India ahead of the Boxing Day test with the tourists adopting a siege mentality.
— 9News Melbourne (@9NewsMelb) December 21, 2024
Just days after Virat Kohli's fiery run-in with Australian media, today his teammates refused to answer questions from local reporters. @trent_kniese #9News pic.twitter.com/ILKWC305Ag
वहां मौजूद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जडेजा के व्यवहार पर निराशा व्यक्त की थी, इसके बाद स्थिति तब और खराब हो गई जब भारतीय टीम मैनेजर अजी का मीडिया से विवाद हो गया. भारतीय टीम मैनेजर ने कहा कि जडेजा अब और किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाएंगे क्योंकि टीम बस रवाना हो चुकी है. पूरी घटना स्थानीय मीडिया द्वारा कैमरे में कैद कर ली गई. वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है.
Ravindra Jadeja refused to answer in English during the press conference today, on which the Australia media has become rude. After the controversy with Virat Kohli, now Australian media is showing its true colours.🤡 #INDvsAUS pic.twitter.com/ApcdNYJL92
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 21, 2024
विराट कोहली के साथ भी हुआ था विवाद
भारतीय टीम पिछले गुरुवार को ब्रिस्बेन से रवाना होकर मेलबर्न पहुंची थी. उस दिन विराट कोहली का एयरपोर्ट पर एक ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार से झगड़ा हो गया था. भारतीय क्रिकेटर ने आरोप लगाया है कि मीडिया ने उनकी अनुमति के बिना उनके बच्चों की तस्वीरें खींच ली हैं. घटना का विरोध करते हुए कोहली ने कहा, 'मैं हमेशा अपने बच्चों को निजी रखना पसंद करता हूं. इसलिए आप मुझे बताए बिना उनका वीडियो नहीं बना सकते हैं'. कुल मिलाकर, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न में मैदान के बाहर की घटनाएं हलचल पैदा कर रही हैं. 5 मैचों की सीरीज फिलहाल तीन टेस्ट मैचों के बाद 1-1 से बराबर है.