गया: बिहार में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इसी क्रम में गया से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों लगभग 12 साल से फरार थे. गिरफ्तार किये गये नक्सलियों की पहचान कौशल यादव और आदित्य भुइयां उर्फ कुंदन जी के रूप में हुई. इन पर पुलिस पर हमला करने, तीन लोगों की हत्या करने और हथियार लूटने समेत आधे दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. एसएसपी आशीष भारती ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी.
"मोहनपुर थाना कांड संख्या 528/13 के आरोपी नक्सली कौशल यादव उर्फ कृष्ण यादव की गिरफ्तारी हुई है. उसके साथ डुमरिया थाना क्षेत्र के कांड संख्या 4/12 के अभियुक्त नक्सली आदित्य भुइयां उर्फ कुंदन को गिरफ्तार किया गया है. दोनों 2012 से फरार चल रहा था."- आशीष भारती, एसएसपी
एमसीसी प्रमुख की हत्या की थीः 2013 में कौशल यादव ने अपने नक्सली साथियों के साथ मिलकर एमसीसी के प्रमुख संजय यादव और उसके दो अन्य साथियों पर हमला किया था. संजय यादव जब अपने दोस्त साथियों के साथ ग्राम अंकोला से वापस आ रहा था तभी उस पर फायरिंग की गई थी. संजय यादव और उनके दो साथियों की गोली लगने से मौत हो गई थी. नक्सलियों ने घटना को अंजाम देकर मृतक के लाइसेंसी हथियार पिस्टल और अन्य सामग्री लूट लिया था.
10 नक्सली गिरफ्तार किये जा चुके हैंः इस मामले में पूर्व में 10 नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन कौशल यादव फरार था. पुलिस को सूचना मिली थी जिसके तहत बोधगया क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी हुई है. कौशल पर 7 से अधिक केस दर्ज हैं. सभी कांड नक्सली गतिविधियों से संबंधित हैं. कौशल यादव देवानिया गांव थाना धनगई का रहने वाला है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन दोनों नक्सलियों पर इनाम की राशि घोषणा नहीं की गई थी.
पुलिस पर हमला करने का आरोपः आदित्य भुइयां पर डुमरिया थाना क्षेत्र के बागपुर जंगल के पास पुलिस पर हमला किया गया था. वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि आदित्य भुइयां उर्फ कुंदन जी ने पुलिस पर जानलेवा हमला और हथियार लूटने के प्रयास में पुलिस पार्टी पर हमला किया गया था. इस कांड में कुछ पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए थे. उस कांड में डुमरिया थाना कांड संख्या 4/12 दर्ज हुआ था. आदित्य भुइयां 2012 से ही फरार चल रहा था.
इसे भी पढ़ेंः नक्सलियों की थी बड़ी साजिश, गया में 320 डेटोनेटर बरामद - Detonators recovered in gaya