झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूल परिसर में मोबाइल टावर लगाये जाने का विरोध, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन - MOBILE TOWER INSTALL IN SCHOOL

खूंटी के अड़की प्रखंड में सरकारी +2 स्कूल में मनमानी तरीके से टावर लगाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. सांसद को ज्ञापन सौंपा है.

arbitrary-installation-due-to-tower-school-villagers-letter-written-mp-in-khunti
आक्रोशित ग्रामीणों ने सांसद को लिखा पत्र (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2024, 7:59 PM IST

खूंटी: जिला प्रशासन के निर्देश के बाद नक्सल एवं दूरस्थ इलाकों में मोबाइल टावर लगाने की प्रक्रिया चल रही है. अड़की प्रखंड क्षेत्र के तुबिल गांव के ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. सोमवार को तुबिल क्षेत्र से दर्जनों ग्रामीण खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा के आवास पहुंचे और विरोध जताया. लेकिन सांसद से ग्रामीणों की मुलाकात नहीं हो सकी.

ग्रामीणों के आने की सूचना पर सांसद के प्रतिनिधि नईमुद्दीन खान, मदन मिश्रा, राजद के शहजादा खान पहुंचे और उनकी शिकायत से अवगत हुए. इस मामले को लेकर प्रभारी डीसी श्याम नारायण राम के पास जाकर समस्या से अवगत कराया. प्रभारी डीसी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अड़की बीडीओ गणेश महतो को जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.

जानकारी देते हुए ग्रामीण, कांग्रेस नेता व खूंटी प्रभारी डीसी (ईटीवी भारत)

दरअसल अड़की प्रखंड के तुबिल गांव के ग्रामीणों ने गांव के राजकीय मध्य सह उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में मोबाइल टावर लगाये जाने का विरोध किया है. इस संबंध में स्थानीय सांसद कालीचरण मुंडा को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है. ग्रामीणों ने सांसद को बताया है कि ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से बिना इजाजत मोबाइल टावर के लिए गड्ढा खोदा जा रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल कैंपस के बीच में मोबाइल टावर लगने से बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी. ग्रामसभा ने भी इसका विरोध किया है. ग्रामीणों ने मिलकर सांसद को बताया कि अड़की के दक्षिण पहाड़ी क्षेत्र में यह एक मात्र विद्यालय है, जहां 1 से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीणों में रोष है. लोगों का कहना है कि टावर लगे लेकिन स्कूल परिसर से बाहर लगे. ताकि बच्चों को कोई परेशानी न पहुंचे.

ये भी पढ़ें-न बेंच, न पंखा, ठंड के मौसम में भी प्लास्टिक पर बैठे हैं देश का भविष्य!

उड़ती धूल और तेज रफ्तार हाइवा के खतरे से परेशान, 20 से अधिक बच्चों ने छोड़ी पढ़ाई

देवघर में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए विभाग का प्रयास, डिजिटल और स्मार्ट क्लासेस का इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details