खूंटी: जिला प्रशासन के निर्देश के बाद नक्सल एवं दूरस्थ इलाकों में मोबाइल टावर लगाने की प्रक्रिया चल रही है. अड़की प्रखंड क्षेत्र के तुबिल गांव के ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. सोमवार को तुबिल क्षेत्र से दर्जनों ग्रामीण खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा के आवास पहुंचे और विरोध जताया. लेकिन सांसद से ग्रामीणों की मुलाकात नहीं हो सकी.
ग्रामीणों के आने की सूचना पर सांसद के प्रतिनिधि नईमुद्दीन खान, मदन मिश्रा, राजद के शहजादा खान पहुंचे और उनकी शिकायत से अवगत हुए. इस मामले को लेकर प्रभारी डीसी श्याम नारायण राम के पास जाकर समस्या से अवगत कराया. प्रभारी डीसी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अड़की बीडीओ गणेश महतो को जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.
दरअसल अड़की प्रखंड के तुबिल गांव के ग्रामीणों ने गांव के राजकीय मध्य सह उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में मोबाइल टावर लगाये जाने का विरोध किया है. इस संबंध में स्थानीय सांसद कालीचरण मुंडा को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है. ग्रामीणों ने सांसद को बताया है कि ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से बिना इजाजत मोबाइल टावर के लिए गड्ढा खोदा जा रहा है.