ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में नहीं बल्कि इस देश में खेला जाएगा WTC फाइनल मैच - WTC FINAL IN LONDON

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहली बार आमने सामने होंगे.

australia vs south africa wtc final
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (Screen Shot from ICC 'X' handle)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 6, 2025, 10:03 PM IST

हैदराबाद: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दो टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. जिस के बाद क्रिकेट फैंस की दिलचस्पी अब इस में है कि WTC फाइनल मैच कब कहां और किस समय खेला जाएगा? फैंस के इन्हीं सवालों का जवाब इस स्टोरी में विस्तार से देने की कोशिश की गई है.

WTC 2023-25 के दो फाइनलिस्ट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में भारत को हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से सीरीज जीतने के साथ ही फाइनल में जगह बनाई. जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1-0 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था.

ऑस्ट्रेलिया के पास WTC 2023-25 के अभी दो और मैच बचे हैं, जो इस महीने के अंत में श्रीलंका के ख़िलाफ़ श्रीलंका में होंगे। लेकिन अगर वे 0-2 से हार भी जाते हैं, तब भी भारत या श्रीलंका में से कोई भी टीम उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल के शीर्ष दो स्थानों से नहीं हटा सकेगी.

अगर श्रीलंका 2-0 से यह सीरीज़ जीतता है, तो वह 53.85 प्रतिशत अंकों तक पहुंच सकता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में 63.73 प्रतिशत अंक पर है और वह अगले दो मैच हार भी गया तो 57.02 प्रतिशत अंक पर रहेगा. वहीं भारत इस डब्ल्यूटीसी चक्र को 50 प्रतिशत अंकों के साथ समाप्त कर चुका है.

WTC फाइनल मैच कब कहां और किस समय खेला जाएगा?
तीसरा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 11 से 15 जून 2025 के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. और अगर जरूरत पड़ी तो 16 जून को रिजर्व डे के तौर पर भी रखा गया है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से शुरू होगा.

बता दें कि ऐसा पहली बार है जब भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचा है. इससे पहले के दो संस्करणों में वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उपविजेता रहा था.

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हराया, टीम इंडिया पहली बार WTC फाइनल से हुआ बाहर

हैदराबाद: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दो टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. जिस के बाद क्रिकेट फैंस की दिलचस्पी अब इस में है कि WTC फाइनल मैच कब कहां और किस समय खेला जाएगा? फैंस के इन्हीं सवालों का जवाब इस स्टोरी में विस्तार से देने की कोशिश की गई है.

WTC 2023-25 के दो फाइनलिस्ट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में भारत को हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से सीरीज जीतने के साथ ही फाइनल में जगह बनाई. जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1-0 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था.

ऑस्ट्रेलिया के पास WTC 2023-25 के अभी दो और मैच बचे हैं, जो इस महीने के अंत में श्रीलंका के ख़िलाफ़ श्रीलंका में होंगे। लेकिन अगर वे 0-2 से हार भी जाते हैं, तब भी भारत या श्रीलंका में से कोई भी टीम उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल के शीर्ष दो स्थानों से नहीं हटा सकेगी.

अगर श्रीलंका 2-0 से यह सीरीज़ जीतता है, तो वह 53.85 प्रतिशत अंकों तक पहुंच सकता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में 63.73 प्रतिशत अंक पर है और वह अगले दो मैच हार भी गया तो 57.02 प्रतिशत अंक पर रहेगा. वहीं भारत इस डब्ल्यूटीसी चक्र को 50 प्रतिशत अंकों के साथ समाप्त कर चुका है.

WTC फाइनल मैच कब कहां और किस समय खेला जाएगा?
तीसरा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 11 से 15 जून 2025 के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. और अगर जरूरत पड़ी तो 16 जून को रिजर्व डे के तौर पर भी रखा गया है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से शुरू होगा.

बता दें कि ऐसा पहली बार है जब भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचा है. इससे पहले के दो संस्करणों में वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उपविजेता रहा था.

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हराया, टीम इंडिया पहली बार WTC फाइनल से हुआ बाहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.