कोडरमा: लोकल गाड़ियों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर मदनगुंडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति के द्वारा मदनगुंडी में स्थित टोल प्लाजा के समीप अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत सोमवार से की गई. जिसमें बरही विधानसभा व बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला व जानकी यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे. वहीं इस धरना में कांग्रेस व अन्य दलों के कई नेता जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
इस धरना प्रदर्शन में लोगों की मुख्य मांग स्थानीय सभी प्रकार के वाहनों को फ्री करना, 75 फीसदी स्थानीय लोगों को टोल पर नौकरी देना आदि है. धरना प्रदर्शन कर रहे बरही विधानसभा के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि जिस समय इस टोल का निर्माण हो रहा था, उस समय से ही हमने इसका विरोध किया. लेकिन कुछ स्थानीय दलाल के कारण यहां पर इस टोल का निर्माण का समर्थन किया गया और उनके द्वारा अपने कुछ लोगों को नौकरी दिलवा दिया गया. अगर जल्द लोकल सभी प्रकार के वाहनों को टोल फ्री नहीं किया गया तो आंदोलन उग्र होगा.
इधर, टोल मैनेजर रंजन यादव ने कहा कि एनएचएआई के नियमानुसार 20 किलोमीटर के अंतराल की जितनी भी वाहन हैं, उनका 340 रुपए के मासिक पास बनाने का प्रावधान है फिर भी हमारे द्वारा लोकल वाहनों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावे हमने अब तक कुल 9 सौ लोकल वाहनों का मुफ्त पास बनाया है. वहीं कमर्शियल वाहनों को लेकर उन्होंने कहा कि एनएचएआई के प्रावधान में कमर्शियल वाहनों को किसी भी प्रकार की छूट देने का कोई भी प्रावधान नहीं है.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा से रांची तक का सफर होगा महंगा, जल्द शुरू होगा मदनगुंडी टोल प्लाजा - TOLL PLAZA IN KODERMA TO START SOON
इसे भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद गिरिडीह नगर निगम वसूल रहा टोल टैक्स, उप नगर आयुक्त ने दी ये दलील - TOLL TAX