कैमूरः बिहार में नौकरी देने के नाम विपक्ष और सत्ता दल के नेता क्रेडिट लेने में जुटे हैं. एक तरफ बिहार विपक्ष नेता तेजस्वी यादव बिहार में जन विश्वास यात्रा कर रहे हैं. दूसरी ओर भाजपा की ओर से विकसित भारत अभियान की शुरुआत पूरे देश में की गई है. खासकर नीतीश कुमार के साथ आने के बाद बिहार एनडीए में मजबूती की बात कही जा रही है.
कैमूर में लोगों को जागरूक करेगी भाजपाः विकसित भारत के लिए जनता से सुझाव को लेकर कैमूर में भाजपा की ओर से प्रेस कांफ्रेंस किया गया. बिहार भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट पूनम सिंह कैमूर पहुंचकर प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, विश्वमित्र भारत की संकल्प साकार हो रही है.
सरकार की उपलब्धि को गिनाएगीः पूनम सिंह ने कहा कि 2014 में संकल्प पत्र में शामिल 530 में से 529 यानी 99.99 प्रतिशत पूरी की गई. इसी प्रकार 2019 में भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल 234 में 222 यानी 95 फीसदी वायदे पूरे किए लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार है. वीडियो वैन के जरिए इस बार बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रो में भाजपा जनता के बीच जाएगी और उनसे संवाद कर सुझाव लेगी.