हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली में भारतीय रेलवे बोर्ड के CEO से की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा - Vikramaditya Singh - VIKRAMADITYA SINGH

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज नई दिल्ली में भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रेलवे की ओर से कुछ कामों की स्वी

रेलवे बोर्ड के सीईओ सतीश कुमार से मिलते विक्रमादित्य सिंह
रेलवे बोर्ड के सीईओ सतीश कुमार से मिलते विक्रमादित्य सिंह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 4:42 PM IST

शिमला: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज नई दिल्ली में भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को उत्तर रेलवे से कुछ कामों में स्वीकृति मिलने में हो देरी को लेकर बातचीत की. रेलवे की ओर से स्वीकृति न मिलने के कारण हिमाचल प्रदेश विधानसभा जंक्शन पर फ्लाईओवर और विक्ट्री टनल के साथ पुल के निर्माण कार्य में हो देरी का मामला उठाया. उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी से इस संबंध में शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि यह शहर के मुख्य सड़क मार्ग हैं और शिमला में यातायात को सुचारू बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए भी इस दिशा में कार्य करना अति आवश्यक है. लोक निर्माण मंत्री ने प्रदेश में रेलवे नेटवर्क के विस्तार, विशेषकर भानुपली-बिलासपुर रेलवे लाइन के बारे में भी चर्चा की. मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने लोक निर्माण मंत्री के आग्रह पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने और संबंधित बाधाओं का समाधान के निर्देश दिए हैं.

प्रगति पर भानुपली-बिलासपुर रेल लाइन का काम

मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि, 'भानुपली-बिलासपुर रेल लाइन का कार्य प्रगति पर है. रेल लाइन का निर्बाध कार्य सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार से सहयोग अपेक्षित है.' विक्रमादित्य सिंह ने अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का लम्बित पड़े कार्य को आरम्भ करने के निर्देश देने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि, 'समय पर स्वीकृति न मिलने से स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों में देरी हो रही थी.'

ये भी पढ़ें:स्ट्रीट वेंडर्स ID मामला: विक्रमादित्य सिंह को सुक्खू सरकार के CPS ने दी नसीहत, 'जब जिम्मेवारी बड़ी हो तो सोच भी बड़ी रखनी चाहिए'

ये भी पढ़ें: क्यों हो रहा है बिजली महादेव रोपवे का विरोध, कंगना ने भी अपनी ही सरकार के प्रोजेक्ट पर लोगों का दिया साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details